लखनऊ: महामंडलेश्वर स्वामी अभयानंद ने बकाया राम कथा का महत्व - लखनऊ राम कथा का आयोजन
राजधानी लखनऊ में श्री तुलसी सेवा समिति द्वारा मारुति पार्क में भव्य राम कथा त्रिवेणी नगर में शुरू की गई. इस दौरान महामंडलेश्वर स्वामी अभयानंद सरस्वती जी महाराज ने लोगों को राम कथा सुनाने के साथ-साथ कथा के महत्व के बारे में भी बताया.
लखनऊ:त्रिवेणी नगर के मारुति पार्क में गुरुवार को श्री तुलसी सेवा समिति के द्वारा श्रीराम कथा का आयोजन किया गया. राम कथा सुना रहे महामंडलेश्वर स्वामी अभयानंद सरस्वती जी महाराज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी व्यक्तियों को रामकथा में लीन होकर प्रभु का स्मरण करना चाहिए, जिससे अपने मन को पूरी तरह से शुद्ध किया जा सके और अद्भुत ज्ञान की प्राप्ति हो सके.
महामंडलेश्वर ने दी जानकारी
महामंडलेश्वर स्वामी अभयानंद सरस्वती जी ने कहा कि राम कथा भक्ति की बरसात करती है. इसका ज्ञान थोड़ा कठिन जरूर है, लेकिन इसे जो व्यक्ति समझ लेता है, वह भक्ति के साथ-साथ जीवन भी समझ जाता है. उन्होंने कहा कि राम कथा से ज्ञान सुख तो होता है, जैसे मेवा सूखे होते हैं, लेकिन खाने में बहुत फायदेमंद होते हैं. ठीक उसी प्रकार राम कथा का ज्ञान कठिन जरूर है, लेकिन फायदेमंद है.
हालांकि कोरोना के मद्देनजर राम कथा में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया गया. सभी भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रामकथा का ज्ञान लिया. राम कथा के दौरान सभी भक्त पूरी तरह से प्रभु राम की भक्ति में डूबे नजर आए.