लखनऊः अनलॉक 2.0 के बीच कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 55 घंटे का लॉकडाउन प्रदेश भर में लगाया था, जो सोमवार सुबह 5 बजे खत्म हो गया. वहीं जिस तरह से बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले सामने आए हैं, प्रदेश सरकार ने अहम फैसला लेते हुए 5 दिन का वर्किंग सिस्टम को लागू किया है, जिसके तहत सोमवार से शुक्रवार तक बाजार और दफ्तर खुलेंगे. शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. वहीं बाजारों की अगर बात की जाए तो दुकानें 5 दिनों में ऑड-ईवन फार्मूले के तहत खोली जाएंगी.
लखनऊः 55 घंटे बाद खुली दुकानें, जनता को सता रहा कोरोना का डर
उत्तर प्रदेश में 55 घंटे का लॉकडाउन खत्म हो गया है. एक बार फिर से बाजार और दफ्तर खुल गए हैं, लेकिन राजधानी लखनऊ की जनता में भय का माहौल है. लोगों का कहना है कि कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सरकार को अन्य प्रदेशों की तरह लॉकडाउन बढ़ा देना चाहिए.
वहीं राजधानी की जनता से जब बात की गई तो उनका कहना है कि 55 घंटे बाद दुकानें खुली हैं, तो वह खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंचे हैं. लेकिन जिस हिसाब से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में सरकार को अन्य प्रदेशों की तरह 15 से 20 दिनों का लॉकडाउन लगा देना चाहिए. जिससे बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों पर ब्रेक लग सके. लोगों के मन में जो डर कोरोनावायरस को लेकर फिर से बढ़ने लगा है उसे भी खत्म किया जा सके.
कोरोना संक्रमण के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. सरकार के 5 दिन के वर्किंग सिस्टम को जनता ने सराहनीय बताया, लेकिन लोगों का मानना है कि और लंबा लॉकडाउन होना चाहिए. लोगों का कहना है कि कोरोना संक्रमण की खबरों से लोगों के मन में भय बना हुआ है, जिसको खत्म करना जरूरी है.