उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिंदू-मुस्लिम को बांटने वाला है ये कानून :शिवपाल सिंह यादव - प्रगतिशील समाजवादी पार्टी

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा यह कानून हिंदू-मुस्लिम को बांटने वाला कानून है.

etv bharat
शिवपाल सिंह यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला.

By

Published : Dec 18, 2019, 8:10 PM IST

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. प्रदेश में जहां उन्होंने महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा पर चिंता जाहिर की, वहीं नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा यह कानून हिंदू-मुस्लिम को बांटने वाला कानून है.

शिवपाल सिंह यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला.


उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा यह कानून मुसलमानों के खिलाफ है. यह देश को बांटने वाला कानून है. हममें जो भाईचारा है, उसको खत्म करने वाला ये कानून है. हिंदू, मुसलमान, सिख और इसाई के अच्छे संबंध है. उन्हें अलग-अलग करना भाईचारा खत्म करने का कानून है.


उन्होंने सरकार से मांग की है कि सीएए को वापस किया जाए. एनआरसी को धर्म और जाति से न जोड़ा जाए. सीबीआई, ईडी और चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग बंद हो. देश के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्रों पर जो मुकदमे लगे हैं, उन्हें वापस लिए जाएं और दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें-लखनऊ: शिवपाल ने बदला सड़क पर उतरने का फैसला, जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन


इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को मजबूत करना है और 2022 में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details