लखनऊ/दिल्ली: लोकसभा सत्र के दौरान सपा नेता आजम खान ने महिला सांसद रमा देवी पर टिप्पणी की थी. आजम खान ने इसको लेकर लोकसभा में सोमवार को माफी मांग ली है. आजम खान के माफी मांगने पर पूर्व वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि कम से कम उन्होंने माफी तो मांगी.
पूर्व वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि आजम खान ने माफी तो मांग ली और रमा देवी ने भी उन्हें माफ कर दिया है. उन्होंने कहा कि आजम खान के बदजुबानी का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी वो महिलाओं पर टिप्पणी करते आ रहे हैं. आगे से उन्हें अपनी बदजुबानी के लिए सर्तक रहना होगा. उन्होंने कहा कि सदन के सभी सदस्य इस मामले पर एक मत थे कि आजम खान माफी मांगें.