उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुमताज बेगम स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट: फाइनल में पहुंचा शाकुंभरी क्लब - मुमताज बेगम स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट

राजधानी लखनऊ में चल रहे प्रथम मुमताज बेगम स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शाकुंभरी क्लब ने अन्नपूर्णा क्लब को तीन विकेट से मात देकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है. वहीं चौथे क्वार्टर फाइनल में ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ने फॉरेंसिस क्लब को 9 विकेट से हराया.

तन्मय तिवारी, मैन ऑफ द मैच
तन्मय तिवारी, मैन ऑफ द मैच

By

Published : Apr 9, 2021, 8:50 AM IST

लखनऊ: शाकुंभरी क्लब ने प्रथम मुमताज बेगम स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अन्नपूर्णा क्लब को तीन विकेट से मात देकर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है. इस मैच में दोनों ही टीमों के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें जीत की बाजी शाकुंभरी क्लब के हाथ लगी. वहीं चौथे क्वार्टर फाइनल में ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ने फॉरेंसिस क्लब को 9 विकेट से हराया.


89 रन पर ऑल आउट हो गई अन्नपूर्णा क्लब की टीम

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए अन्नपूर्णा क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन निर्धारित 35 ओवर के मैच में टीम 23.2 ओवर में 89 रन पर ही ऑल आउट हो गई. टीम की ओर से सबसे ज्यादा राहुल पाल ने 24 रन बनाए. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज सौरभ तिवारी ने 12 और विवेक यादव ने 16 रन का योगदान दिया.


शाकुंभरी क्लब से कृष्णा पटेल व तन्मय तिवारी ने झटके चार-चार विकेट
शाकुंभरी क्लब से कृष्णा पटेल नेे 6.2 ओवर में 16 रन और तन्मय तिवारी ने 7 ओवर में 2 मेडन के साथ 14 रन देकर चार-चार विकेट चटकाए. जबकि, सूर्यप्रताप सिंह को दो विकेट मिले.

अन्नपूर्णा क्लब को हरेंद्र के 5 विकेट भी नहीं दिला सके जीत
वहीं जवाब में शाकुंभरी क्लब की टीम ने 26.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाते हुए जीत हासिल की. सलामी बल्लेबाज प्रज्ज्वल वर्मा ने 29 और अर्जुन सिंह ने 12 रन बनाए. जिसके बाद आठवें नंबर पर उतरे अनुराग यादव (13) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. जबकि, टीम को अतिरिक्त 11 रन मिले. अन्नपूर्णा क्लब से हरेंद्र भारद्वाज ने हैट-ट्रिक सहित 5.5 ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट चटकाए. लेकिन, वे टीम को जीत नहीं दिला सके. तन्मय तिवारी को मैन ऑफ द मैच चुना गया.



क्वार्टर फाइनल: ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ने फॉरेंसिस क्लब को 9 विकेट से दी मात
चौक स्टेडियम पर खेले गए टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ने फॉरेंसिस क्लब को 9 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में इंट्री की. फॉरेंसिस क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 88 रन बनाए. टीम के पांच बल्लेबाज 19 रन के कुल स्कोर पर पवैलियन लौट गए थे.

रमन यादव (21) और पंकज राय (18) ही टिक कर खेल सके. ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन से अमन यादव ने 6 ओवर में 2 मेडन के साथ 15 रन देकर चार विकेट, जबकि सुशांत दिवाकर ने 3.3 ओवर में 10 रन देकर दो विकेट झटक. गौरव यादव, हर्षित तिवारी, वरुण प्रताप सिंह और प्रणव सिंह को एक-एक विकेट मिले.

जवाब में ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 7.3 ओवर में 89 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. टीम की जीत में वरुण प्रताप सिंह ने 16 गेंदों पर 7 चौके से 28 रन बनाए. इसके साथ अमित शर्मा ने 24 गेंदों पर 5 चौके से नाबाद 30 रन और प्रणव सिंह ने मात्र 5 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्के से नाबाद 23 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details