उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर प्रकरण: राजस्थान से मिली लड़की, चिन्मयानंद पर लगाए थे गंभीर आरोप - shahjhanpur missing girl found in rajsthan

शाहजहांपुर प्रकरण में यूपी पुलिस ने लड़की को उसके एक मित्र के साथ राजस्थान से बरामद किया. मामले में पुलिस के द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

यूपी पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी.

By

Published : Aug 30, 2019, 12:30 PM IST

Updated : Aug 30, 2019, 12:36 PM IST

लखनऊ:शाहजहांपुर प्रकरण में यूपी पुलिस ने लड़की को उसके एक मित्र के साथ राजस्थान से बरामद किया है. पुलिस के द्वारा इस मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि शाहजहांपुर से लड़की गायब हुई थी, जिसे राजस्थान से बरामद किया गया है. DGP ओपी सिंह ने इसकी पुष्टि की है. बता दें, लड़की ने पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद पर कई आरोप लगाए थे.

पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ धमकी देने और उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली शाहजहांपुर जिले में लॉ कॉलेज की 23 वर्षीय छात्रा गायब हो गई थी. जब से लड़की के द्वारा स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाया गया था तभी से उसका पता नहीं चल पाया था. लड़की को ढूंढने के लिए यूपी पुलिस ने सात टीमों का गठन किया था. आखिरी बार लड़की को दिल्ली के एक होटल के बाहर देखा गया था, जहां पर पहुंची टीम ने उसके साथ गए एक लड़के का पहचान पत्र भी रिकवर किया था.

बता दें कि जब से ये मामला सामने आया है, उस पर विवाद बढ़ता गया है. राजनीतिक बयानबाजी के बाद इस मामले ने और भी जोर दिया. बाद में डीजीपी के निर्देश पर स्वामी चिन्मयानंद पर केस दर्ज कर लिया गया. लापता लड़की के पिता ने स्वामी चिन्मयानंद पर धमकी देने, पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. अब पुलिस इसी आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है. आपको बता दें कि अब ये मामला देश की सर्वोच्च अदालत तक पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट में कुछ वकीलों ने याचिका दायर कर अदालत से इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की है.

वकीलों द्वारा चिट्ठी में लिखा गया है कि आरोप लगाने वाली छात्रा 3 दिनों से गायब है, लिहाजा SC को इस मामले में दखल देना चाहिए, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया है. जस्टिस आर भानुमति की पीठ शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई करेगी. लॉ कॉलेज की छात्रा द्वारा एक वीडियो जारी कर स्वामी चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाए गए थे, हालांकि जब पत्रकारों ने स्वामी चिन्मयानंद से इस बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने चुप्पी ही साधे रखी.

Last Updated : Aug 30, 2019, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details