लखनऊ: राजधानी के शहीद पथ में लगने वाले घंटों जाम से निजात पाने के लिए पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से तैयारियां कर ली गई हैं. यहां सबसे ज्यादा जाम दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों के बीच सड़क पर खड़े होने के चलते लगता है. इसके लिए ट्रैफिक विभाग की तरफ से शहीद पथ पर क्रेन स्थापित की जाएंगी, जिससे दुर्घटना में क्षतिग्रस्त गाड़ियों को तुरंत सड़क से हटाया जा सके.
बता दें कि शहर के भीतर 23 किलोमीटर लंबा शहीद पथ शहर का सबसे लंबा मार्ग है, जो कई मुख्य सड़कों को जोड़ता है. ऐसे में इस सड़क पर काफी ट्रैफिक रहता है. यहां आए दिन दुर्घटनाएं भी होती हैं. वहीं दुर्घटना में क्षतिग्रस्त गाड़ियों के सड़क के बीच खड़े होने से घंटों जाम लग जाता है. साथ ही सर्दियों के मौसम में कोहरे के चलते दुर्घटनाओं की संख्या भी बढ़ जाती है. इसको देखते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने शहीद पथ के दोनों लेन में अतरिक्त क्रेन स्थापित करने का फैसला लिया है.
यही नहीं, ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी शहीद पथ पर हमेशा मौजूद रहेंगे, ताकि दुर्घटना होते ही मौके पर मौजूद क्रेन गाड़ियों को हटा सकें. इससे ट्रैफिक व्यवस्था भी सुगम हो सकेगा. वहीं डीसीपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र शाक्य ने बताया कि जो भी ओवर स्पीडिंग करेगा या फिर स्टंट करेगा, उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.