उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में चयनित हुए राजधानी के 7 छात्र

राजधानी लखनऊ के सात होनहारों को केंद्र सरकार की किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई फेलोशिप) के प्रथम चरण में चयनित किया गया है. सीएमएस गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र नमन मिश्रा ने कुल चयनित 2,800 छात्रों में अखिल भारतीय स्तर पर 146वीं रैंक हासिल की है.

By

Published : Mar 18, 2021, 6:51 PM IST

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में चयनित हुए राजधानी के 7 छात्र
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में चयनित हुए राजधानी के 7 छात्र

लखनऊ: राजधानी के सात होनहारों को केंद्र सरकार की किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई फेलोशिप) के प्रथम चरण में चयनित किया गया है. सीएमएस गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र नमन मिश्रा ने कुल चयनित 2,800 छात्रों में अखिल भारतीय स्तर पर 146वीं रैंक हासिल की है. अन्य छात्रों में सीएमएस गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के सहर्ष सक्सेना, आर्यन वर्मा एवं रजत श्रीवास्तव, सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस से देवांश बंसल, सीएमएस महानगर कैम्पस से शैलेष अग्रवाल एवं सीएमएस गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) से कनिष्क शामिल हैं.

रिसर्च कैरियर अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया
सीएमएस के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह फेलोशिप विद्यालयों और स्नातक स्तर के छात्रों को रिसर्च कैरियर अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी विभाग की ओर से दी जाती है. इसका संयोजन भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलोर द्वारा किया जाता है. इस फेलोशिप हेतु चयनित छात्रों को विज्ञान वर्ग में स्नातक तक की पढ़ाई के दौरान प्रति माह 5,000 रुपये स्काॅलरशिप और आकस्मिक खर्चे के रूप में 20,000 रुपये वार्षिक प्रदान किये जाते हैं. इसके उपरान्त, एमएससी स्तर की पढ़ाई के दौरान प्रति माह 7,000 रुपये स्काॅलरशिप और आकस्मिक खर्चे के रूप में 28,000 रुपये वार्षिक प्रदान किये जाते हैं. इस प्रकार, केवीपीवाई फेलोशिप के अन्तर्गत चयनित छात्रों को केंद्र सरकार द्वारा पांच वर्षों की उच्च शिक्षा अवधि के दौरान 4 लाख 64 हजार रुपये की स्काॅलरशिप प्रदान की जाती है.

यह लाभ भी मिलेगा
इस फेलोशिप की चयन प्रक्रिया के अन्तर्गत अत्यन्त मेधावी छात्रों का एप्टीट्यूट टेस्ट एवं इण्टरव्यू लिया जाता है. इस योजना में चयनित छात्र अपना आईडी कार्ड दिखाकर देश की किसी भी प्रसिद्ध नेशनल लेब्रोटरी, विश्वविद्यालय, लाइब्रेरी की सुविधा निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details