लखनऊ: कोरोना संक्रमण (Coronavirus) में परदेश छोड़कर अपने घर वापस लौटे प्रवासी श्रमिकों को काम की कमी नहीं होगी. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हर कुशल श्रमिक को काम दिलाने की कोशिश में जुटी हुई है. साथ ही साथ अन्य पढ़े-लिखे प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं को भी योगी सरकार रोजगार देगी. इसके लिए जल्द 'सेवा मित्र' मोबाइल ऐप (seva mitra app) लांच करने की तैयारी है. इस ऐप की मदद से कोई भी व्यक्ति बढ़ई, बिजली मिस्त्री, प्लंबर व पुताई इत्यादि का कार्य करने वाले को जरूरत के अनुसार काम पर बुला सकता है. इसमें हर जिले के क्षेत्रवार कुशल श्रमिकों का ब्योरा उपलब्ध होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द इस मोबाइल ऐप को लांच करेंगे.
उत्तर प्रदेश सेवायोजन विभाग एवं कौशल विकास मिशन (uttar pradesh kaushal vikas mission) के निदेशक कुणाल सिल्कू ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि यह योजना एक महीने पर धरातल पर जाएगी. सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस योजना के माध्यम से ऐसे हुनरमंद, जिनको सर्टिफिकेट मिला हुआ है चाहे वो आईटीआई संस्थानों से पास युवा हों या कौशल विकास मिशन के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त हुनरमंद, उनको कंपनियों के माध्यम से रोजगार दिया जाएगा. इससे प्रदेश में पांच लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. उन्होंने बताया कि 'सेवा मित्र' ऐप के माध्यम से मिलने वाला रोजगार अस्थाई नहीं बल्कि स्थाई प्रकृति का होगा. हुनरमंद युवाओ को कंपनियां सैलरी पर रखेंगी. वहीं इससे लोगों को भी काफी फायदा होगा, क्योंकि वह घर बैठे अपनी जरूरत के मुताबिक हुनरमंदों का उपयोग कर सकेंगे.
अब प्रदेश में 'सेवा मित्र' से मिलेगा हुनरमंद युवाओं को रोजगार
बता दें उत्तर प्रदेश में बढ़ती आबादी के साथ-साथ लोगों को प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक की जरूरतें भी बढ़ रही हैं. ऐसे में प्रदेश के हुनरमंद युवाओं को सेवायोजन विभाग द्वारा बनाए गए 'सेवा मित्र' ऐप (seva mitra app) के माध्यम से एक अवसर मिलेगा और उन्हें एक नियमित रोजगार भी मिलेगा. अगर किसी भी व्यक्ति को अपने घर में प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन या किसी मैकेनिक की जरूरत हो तो वह इस ऐप पर जिला और अपने ब्लॉक सहित पता दर्ज कराएगा, जिसके बाद उसे रजिस्टर्ड हुनरमंद की सूची मिल जाएगी. वहीं वह चयनित कंपनियों के माध्यम से अपनी जरूरतों को पूरा कर सकता है. इस ऐप पर 61 प्रकार की सर्विस को रखा गया है, जिससे लाखों की संख्या में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.
कैसे मिलेगा 'सेवा मित्र' ऐप के माध्यम से रोजगार
पूरे प्रदेश में ऐसे हुनरमंद युवाओं को, जिनको किसी संस्थान या कौशल विकास के माध्यम से सर्टिफिकेट प्राप्त है, लेकिन उनके पास रोजगार नहीं है. ऐसे में अब विभाग के द्वारा ऐसे युवाओं को हर जनपद में कंपनियों के माध्यम से रोजगार के अवसर मिलेंगे. किसी व्यक्ति को अपने घर पर या कारखाने में किसी मैकेनिक की जरूरत होगी तो वह 'सेवा मित्र' ऐप के माध्यम से अपनी जरूरत के मुताबिक सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी से संपर्क कर सकता है साथ ही ऐप के माध्यम से ही काम का भुगतान भी कर सकता है. सेवायोजन विभाग एवं कौशल विकास मिशन के निदेशक कुणाल सिल्कू ने कहा कि इस महत्वपूर्ण योजना से प्रदेश के लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा. सेवायोजन विभाग ने यह शर्त भी रखी है कि इसमें युवाओं को सैलरी पर रखा जाएगा और उनका पीएफ भी कंपनी मानक के अनुरूप कटेगा.