उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मिशन शक्ति के तहत बच्चियों को दिया गया सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण - सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण

लखनऊ के बीकेटी तहसील में नारी सुरक्षा सम्मान स्वावलंबन की थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान बच्चियों को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया गया.

elf defense training in lucknow
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक अविनाश त्रिवेदी ने किया

By

Published : Oct 20, 2020, 2:22 PM IST

लखनऊ: बाल विकास और पुष्टाहार विभाग द्वारा मिशन शक्ति योजना के तहत तहसील बीकेटी में नारी सुरक्षा सम्मान स्वावलंबन की थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक अविनाश त्रिवेदी ने किया. उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य नारी को सम्मान देना और उसकी सुरक्षा करना है. बच्चियों को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया गया.

बाल विकास विभाग के अधिकारियों एवं मुख्य सेविकाओं के माध्यम से मिशन शक्ति के उद्देश्य को वेबिनार के माध्यम से सभी लाभार्थी महिलाओं एवं उनके अभिभावकों को अवगत कराया गया. कार्यक्रम में मैजिक शो और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता का अभियान चलाया गया. इसके लिए एलईडी वैन और गैस-गुब्बारों के माध्यम से संदेश का प्रचार-प्रसार किया गया. कार्यक्रम में स्वयंसेवी संस्थाओं यूनीसेफ, सेव द चिल्ड्रन, ममता और होप इनीशिएटिन के पदाधिकारियों ने लौंगिक समानता एवं सुरक्षा के संबंध में तथा विभागीय योजनाओं के संबंध में विषमपरक जानकारी दी गई. विधायक अविनाश त्रिवेदी ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं व किशोरियों और उनके अभिभवकों को मिशन शक्ति योजना के बारे में जानकारियां दी.


बच्चियों को दिया गया सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण
स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ चेकअप कैंप लगाकर महिलाओं और किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इसके बाद मुफ्त में दवा बांटी गई. बाल विकास विभाग की ओर से स्वस्थ बालिका प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें एनीमिया से मुक्त हो चुकी बच्चियों के बीच 100 मीटर की रेस कराई गई, जिसमें विजेताओं को इनाम दिया गया. कार्यक्रम के तहत किशोरियों को सेल्फ डिफेंस की शिक्षा और प्रशिक्षण दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details