उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊः एसडीएम ने खाद की दुकानों का किया निरीक्षण

By

Published : Aug 20, 2020, 10:23 PM IST

राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र में खाद की कमी की शिकायत पर गुरुवार को एसडीएम ने खाद की दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई सहकारी समितियों पर अनियमितताएं पाई गईं, जिस पर एसडीएम ने कार्रवाई करने की बात कही है.

etv bharat
खाद की दुकान का निरीक्षण

लखनऊः सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र में उर्वरक की कमी की शिकायत पर एसडीएम प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने गुरुवार को तहसील क्षेत्र में उर्वरक की दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई दुकानों पर यूरिया खाद नहीं मिली. साथ ही इन दुकानों पर पीओएस मशीन द्वारा वितरण तो पाया गया, लेकिन वितरण का रजिस्टर मेंटेन नहीं पाया गया. जिसको लेकर एसडीएम सरोजिनी नगर ने दुकानदारों को निर्देशित किया है.

गुरुवार को तहसील सरोजनी नगर क्षेत्र में उर्वरक विक्रेताओं के यहां उर्वरक की कमी को लेकर निरीक्षण किया गया. तिवारी खाद भंडार बंथरा में 185 बैग डीएपी स्टॉक में उपलब्ध मिली, जबकि यूरिया की उपलब्धता स्टॉक में नहीं थी. साधन सहकारी समिति सहजनपुर बंद पाई गई. साधन सहकारी समिति लतीफ नगर में यूरिया के 276 और डीएपी के 312 बैग स्टॉक में उपलब्ध मिले और पीओएस मशीन से वितरण किया जा रहा था.

आसपास के किसानों से भी लतीफ नगर में यूरिया की उपलब्धता के बारे में बता दिया गया है. आईएफडीसी कृषक सेवा केंद्र रहीम नगर पड़ियानी बंद पाया गया. वन स्टॉप शॉप रामगढ़ी में यूरिया के 16 और डीएपी के 8 बैग स्पार्क में उपलब्ध पाए गए. इन सभी स्थानों पर वितरण तो पीओएस मशीन से किया जा रहा है किंतु वितरण रजिस्टर मेंटेन नहीं किया जा रहा, जिसके संदर्भ में दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि वह अपना वितरण रजिस्टर जिसमें खरीदार का नाम, पता, मोबाइल नंबर हो मेंटेन करें ताकि निरीक्षण के दौरान बिक्री व सही मूल्य पर बिक्री का सत्यापन किया जा सके.

रजिस्टर के मेंटेन करने के संदर्भ में एसडीएम ने जिला कृषि अधिकारी को पत्र लिखने की बात कही. वहीं जो सहकारी समितियां बंद थी, उनके विरुद्ध भी कार्रवाई के लिए पत्र प्रेषित करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details