लखनऊः सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र में उर्वरक की कमी की शिकायत पर एसडीएम प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने गुरुवार को तहसील क्षेत्र में उर्वरक की दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई दुकानों पर यूरिया खाद नहीं मिली. साथ ही इन दुकानों पर पीओएस मशीन द्वारा वितरण तो पाया गया, लेकिन वितरण का रजिस्टर मेंटेन नहीं पाया गया. जिसको लेकर एसडीएम सरोजिनी नगर ने दुकानदारों को निर्देशित किया है.
गुरुवार को तहसील सरोजनी नगर क्षेत्र में उर्वरक विक्रेताओं के यहां उर्वरक की कमी को लेकर निरीक्षण किया गया. तिवारी खाद भंडार बंथरा में 185 बैग डीएपी स्टॉक में उपलब्ध मिली, जबकि यूरिया की उपलब्धता स्टॉक में नहीं थी. साधन सहकारी समिति सहजनपुर बंद पाई गई. साधन सहकारी समिति लतीफ नगर में यूरिया के 276 और डीएपी के 312 बैग स्टॉक में उपलब्ध मिले और पीओएस मशीन से वितरण किया जा रहा था.