उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए योगी सरकार की स्कूल समिट कल से - कल से लखनऊ में होगा स्कूल समिट का आयोजन

राजधानी लखनऊ में शिक्षा विभाग 11 और 12 दिसंबर को स्कूल समिट का आयोजन होने जा रहा है. दो दिवसीय इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा और प्राथमिक शिक्षा के मंत्री और अधिकारी के अलावा देश के जाने माने सामाजिक संगठन भी हिस्सा लेंगे.

etv bharat
लखनऊ में होगा स्कूल समिट का आयोजन.

By

Published : Dec 10, 2019, 11:47 PM IST

लखनऊ: प्रदेश सरकार का शिक्षा विभाग 11 और 12 दिसंबर को लखनऊ में स्कूल समिट का आयोजन करने जा रहा है, जिससे नवाचारी विचारों, आधुनिक तकनीकी माध्यम से स्कूली शिक्षा में सकारात्मक परिवर्तन और गुणवत्तापरक शिक्षा का लक्ष्य हासिल किया जा सके. उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आयोजन की जानकारी दी.

लखनऊ में होगा स्कूल समिट का आयोजन.

लखनऊ में होगा स्कूल समिट का आयोजन

  • मंगलवार दोपहर लोक भवन में मीडिया से मुखातिब होकर उपमुख्यमंत्री ने बताया कि 11 दिसंबर को सुबह 11 बजे से स्कूल समिट का शुभारंभ होगा.
  • दो दिवसीय इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा और प्राथमिक शिक्षा के मंत्री और अधिकारी के अलावा देश के जाने माने सामाजिक संगठन भी हिस्सा लेंगे.
  • इस कार्यक्रम में 1100 प्रधानाचार्य और शिक्षक भी शामिल हो रहे हैं.
  • दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग सत्र में विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी.
  • गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षण प्रक्रिया, स्कूल की आधारभूत सुविधाओं को सीखने-सिखाने के न्यूनतम स्तर को निर्धारित करने जैसे अनेक विषय शामिल हैं.
  • तकनीकी माध्यम से शिक्षा प्रणाली में सुधार और व्यापक मूल्यांकन के संबंध में भी इस मौके पर विशेषज्ञों के साथ चर्चा की जाएगी.
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्कूल शिक्षा की दिशा में जो प्रयोग किए जा रहे हैं, उनके बारे में भी चर्चा की जाएगी.
  • डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि पूरे कार्यक्रम के दौरान हमारा लक्ष्य होगा कि हम उत्तर प्रदेश के स्कूलों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए तैयार करने के रोडमैप को अंतिम रूप दे सकें.

दो दिवसीय समिति के प्रमुख सत्र और उनके विषय

11 दिसंबर

प्रथम सत्र- शिक्षा में नवाचार
द्वितीय सत्र- कक्षा रूपांतरण के लिए नवीन क्रांतिकारी तकनीकों का प्रयोग
तृतीय सत्र- ग्लोबल बेस्ट प्रैक्टिसेज और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

12 दिसंबर

प्रथम सत्र- स्कूल शिक्षा प्रणाली का मूल्यांकन रोड मैप
द्वितीय सत्र- उत्तर प्रदेश अवसर और प्रतिबद्धता

ABOUT THE AUTHOR

...view details