उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अभिनेता अजय देवगन की फिल्म पर छिड़ा संग्राम, सुभासपा क्यों कर रही विरोध - जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र राजभर

फिल्म अभिनेता अजय देवगन द्वारा अभिनीत फिल्म महाराजा सुहेलदेव के पात्र को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के लोगों ने यूपी के विभिन्न जिलों में प्रदर्शन किया. उन्होंने इस फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.

etv bharat
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी

By

Published : Jan 3, 2020, 8:56 PM IST

आजमगढ़ :सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन में जिलाध्यक्ष सुभासपा ने बताया कि लेखक अमीश त्रिपाठी की किताब पर आधारित अभिनेता अजय देवगन की बनने वाली हिंदी फिल्म महाराजा सुहेलदेव में फिल्मकारों ने राजभर के स्थान पर राजपूत राजा के रूप में दिखाया है. पार्टी के लोगों ने आरोप लगाया कि इस फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है.

आजमगढ़ में सुहेलदेव पार्टी के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने जताया विरोध

  • जिले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बड़ी संख्या में पदाधिकारी व युवा नेताओं ने सुहेलदेव फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किया.
  • सुभासपा के जिलाध्यक्ष ने आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्ज कराया.
  • पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र राजभर ने कहा कि इस फिल्म में महाराजा सुहेलदेव राजभर को राजभर के स्थान पर राजपूत राजा के रूप में दिखाया गया.
  • इसी वजह से आज पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं.

जिस तरह से राजा सुहेलदेव जो राजभर समाज से ताल्लुक रखते हैं. फिल्म में राजपूत दिखाया गया है, निश्चित रूप से इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है. यूपी में इसका सुहेलदेव समाज पार्टी विरोध करेगी और फिल्म रिलीज नहीं होने दिया जाएगा.
- धर्मेंद्र राजभर, जिलाध्यक्ष, सुभासपा

इसे भी पढ़ें -हरदोई: आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, आमरण अनशन की दी चेतावनी

हरदोई: सुभासपा की चेतावनी नहीं चलने देंगे फिल्म

हरदोई में सुहेलदेव पार्टी के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

हरदोई: अभिनेता अजय देवगन द्वारा अभिनीत फिल्म महाराजा सुहेलदेव के पात्र को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर महाराजा सुहेलदेव के पात्र को सुहेलदेव राजपूत के स्थान पर सुहेलदेव राजभर प्रस्तुत करने की मांग की है. सुभासपा कार्यकर्ताओं ने कहा है कि इस फिल्म के माध्यम से इतिहास के साथ छेड़छाड़ की जा रही है.

  • जिले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया.
  • पार्टी का आरोप है कि इस फिल्म में राजा सुहेलदेव के किरदार के साथ छेड़छाड़ की गई है.
  • पार्टी जिलाध्यक्ष का कहना है कि महाराजा सुहेलदेव फिल्म में महाराजा सुहेलदेव को एक राजपूत के तौर पर उनके पात्र को दर्शाया गया है, जबकि महाराजा सुहेलदेव राजपूत नहीं राजभर थे.
  • पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर इस फिल्म में सुहेलदेव राजपूत के स्थान पर सुहेलदेव राजभर के पात्र को नहीं दर्शाया गया तो वह आंदोलन करेंगे.
  • पार्टी जिलाध्यक्ष का कहना है कि उत्तर प्रदेश में फिल्म के रिलीज का विरोध करेंगे और फिल्म नहीं चलने देंगे.

इसे भी पढ़ें -सीएए हिंसा: पूर्व असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल ने लखनऊ पुलिस पर उठाए ये बड़े सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details