उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकार के 4 साल पर बोले मंत्री सतीश महाना, प्रदेश में रोजगार के बढ़े अवसर - योगी सरकार के चार साल

योगी सरकार के 4 साल पूरे होने पर ETV भारत ने प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना से खास बातचीत की. इस दौरान मंत्री महाना ने पिछले 4 वर्षों में इंडस्ट्री के क्षेत्र से लेकर तमाम अन्य क्षेत्रों में किए गए काम की सराहना की. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने चार साल के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश की छवि बदलने का काम किया है.

सतीश महाना
सतीश महाना

By

Published : Mar 19, 2021, 12:06 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 12:28 PM IST

लखनऊः योगी सरकार के 4 साल पूरे होने पर ETV भारत ने उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना से खास बातचीत की. मंत्री महाना ने पिछले 4 वर्षों में इंडस्ट्री के क्षेत्र से लेकर तमाम अन्य क्षेत्रों में किए गए काम की सराहना की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जितना काम किया, उतना पिछली सरकारों ने नहीं किया.

सतीश महाना से खास बातचीत.

उत्तर प्रदेश की बदल चुकी है छवि
औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश की छवि बदलने का काम किया है. तेजी से उत्तर प्रदेश विकास की राह पर अग्रसर है और सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम हुए हैं. उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश प्रिफर्ड इंडस्ट्रियल डेस्टिनेशन इन इंडिया बन चुका है.

सड़कों के जाल से लेकर एक्सप्रेस वे बनाए गए
औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया गया है. देश भर में उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे का सर्वाधिक जाल फैलाने वाला प्रदेश के रूप में जाना जा रहा है. इंडस्ट्री के क्षेत्र में बड़े एमओयू हुए और धरातल पर इंडस्ट्री लग रही हैं. लोगों को रोजगार मिल रहा है. हमारी सरकार में कानून व्यवस्था भी बेहतर हुई है और उद्यमियों को बेहतर सहूलियत और सुविधाएं दे रहे हैं. उद्यमियों के बीच एक अच्छा संदेश उत्तर प्रदेश को लेकर गया है. हम उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बना रहे हैं. जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना रहे हैं. ऐसे तमाम बड़े काम लगातार किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः-जेपी नड्डा ने योगी सरकार के 4 साल पूरे होने पर दी बधाई

Last Updated : Mar 19, 2021, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details