लखनऊ: जिले में माहवारी स्वच्छता अभियान 'हिम्मत' के तहत लखनऊ के 40 थानों की महिला हेल्पडेस्क पर सैनिटरी पैड्स उपलब्ध रहेंगे. मिशन शक्ति के तहत सृजन फाउंडेशन महिलाओं को सैनिटरी पैड उपलब्ध कराएगी. मिशन शक्ति और सृजन फाउंडेशन के माहवारी स्वच्छता अभियान 'हिम्मत' के अंतर्गत डीसीपी क्राइम अगेंस्ट वीमेन रुचिता चौधरी (आईपीएस) की पहल पर एक नई शुरुआत की गई.
जागरुकता का दिया संदेश
लखनऊ के सभी 40 थानों की महिला हेल्प डेस्क पर अब सैनिटरी पैड्स भी उपलब्ध रहेंगे. महिला हेल्प डेस्क पर आने वाली सभी महिलाओं को पैड दिए जाएंगे. इसकी शुरुआत आज विज्ञानपुरी स्थित कार्यालय से की गई. सभी महिला कर्मियों को डीसीपी क्राइम अगेंस्ट वुमेन रुचिता चौधरी की ओर से पैड्स दिए गए. पुरुष पुलिसकर्मियों को भी उनके घर के लिए पैड्स देकर संदेश दिया गया कि अब झिझक खत्म करने का समय आ गया है कि पैड्स को केवल महिलाओं तक सीमित रखा जाए.