उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीटीए आइटा प्राइज मनी में सनीश व गौतम युगल वर्ग खिताब से एक जीत दूर

लखनऊ में खेले जा रहे पीटीए आइटा प्राइज मनी पुरुष टेनिस टूर्नामेंट के युगल सेमीफाइनल में सनीश मणि मिश्रा और गौतम आनंद फाइनल में पहुंच गए हैं. वहीं, एक लाख रूपये इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के एकल वर्ग में उत्तराखंड के द्रोण वालिया और राजस्थान के अययूक अहमद ने फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है.

पुरुष टेनिस टूर्नामेंट के युगल सेमीफाइनल में बेहतर प्रदर्शन
पुरुष टेनिस टूर्नामेंट के युगल सेमीफाइनल में बेहतर प्रदर्शन

By

Published : Jan 15, 2021, 9:56 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सनीश मणि मिश्रा और गौतम आनंद ने पीटीए आइटा प्राइज मनी पुरुष टेनिस टूर्नामेंट के युगल सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की. यह टूर्नामेंट अवध स्कूल गोमतीनगर स्थित प्रोफेशनल टेनिस अकादमी (पीटीए) में खेला जा रहा है. एक लाख रूपए की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में एकल वर्ग के सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय उत्तराखंड के द्रोण वालिया और राजस्थान के अययूक अहमद ने भी फाइनल में स्थान सुनिश्ति किया है.

युगल सेमीफाइनल में छठीं वरीय यूपी के सनीश मणि मिश्रा और गौतम आनंद ने चौथी वरीय मध्य प्रदेश के सुयश और सौरिश की जोड़ी को 6-2, 6-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

दूसरे सेमीफाइनल में जीते प्रसाद व पारितोष

युगल मुकाबले के दूसरे सेमीफाइनल में महाराष्ट्र के वरीय प्रसाद और पारितोष ने दिल्ली के गैर वरीय अंकुश और प्रणव को इस मुकाबले में 0-6, 6-4, (10-8) से सुपर टाईब्रेक में मात दी. महाराष्ट्र की यह जोड़ी पहला सेट एक तरफा हार गयी. इसके बाद दूसरे सेट में प्रसाद और पारितोष ने रणनीति बदलते हुए 6-4 से जीत दर्ज की. वहीं तीसरा सेट प्रसाद और पारितोष ने सुपर टाईब्रेक में 10-8 से जीत लिया.

शीर्ष वरीय द्रोण वालिया के छूटे पसीने

एकल के पहले सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय द्रोण वालिया ने गैर वरीय हरियाणा के अमनदीप राठी को 6-3, 5-7, 6-1 से मात दी. द्रोण वालिया ने पहले सेट में 6-3 से जीत दर्ज की. वहीं अमनदीप ने शानदार सर्विस के सहारे दूसरा सेट 5-7 से जीत लिया. तीसरे सेट में द्रोण वालिया ने अपने अनुभव के सहारे 6-1 से अपने नाम किया. एकल के ही दूसरे सेमीफाइनल में राजस्थान के अययूक अहमद ने दिल्ली के आयुष गुरनानी को 6-1, 6-0 से मात दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details