उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Election 2022 : सपा की चौथे चरण की विजय रथ यात्रा गाजीपुर से होगी शुरू - चौथे चरण की विजय रथ यात्रा की शुरुआत

समाजवादी पार्टी की विजय रथ यात्रा (Vijay Rath Yatra) के चौथे चरण की शुरूआत गाजीपुर से की जाएगी. पहले यह यात्रा 16 नवंबर से शुरू होनी थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के कार्यक्रम के मद्देनजर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के कार्यक्रम को मंजूरी नहीं दी गयी. पीएम नरेंद्र मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) का 16 नवंबर को उद्घाटन करने वाले हैं.

सपा की चौथे चरण की विजय रथ यात्रा
सपा की चौथे चरण की विजय रथ यात्रा

By

Published : Nov 15, 2021, 8:14 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर पार्टी की तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में जुटे हैं. अखिलेश यादव एक बार फिर चौथे चरण की विजय रथ यात्रा (Vijay Rath Yatra) की शुरूआत करने जा रहे हैं. पूर्वांचल में समाजवादी पार्टी को मजबूत करने में जुटे अखिलेश यादव 17 नवंबर से एक बार फिर रथ पर सवार होंगे.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव 17 नवंबर को गाजीपुर से अपने चौथे चरण की विजय रथ यात्रा की शुरुआत करेंगे. गाजीपुर से शुरू हुई विजय रथ यात्रा लखनऊ तक जाएगी. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 12 अक्टूबर से समाजवादी विजय रथ यात्रा की शुरूआत की थी. यह यात्रा कानपुर के घाटमपुर हमीरपुर इलाके में निकाली गयी थी. इसके बाद अखिलेश यादव ने दूसरे चरण की विजय रथयात्रा के तहत हरदोई, मुरादाबाद, रामपुर क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित किया था. 27 अक्टूबर को मऊ में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकास राजभर के साथ बड़ी रैली भी की थी.

अंबेडकरनगर में आयोजित समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में बसपा के दिग्गज नेता लालजी वर्मा, रामअचल राजभर ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. अब अखिलेश यादव ने पूर्वांचल की सीटों पर अपना फोकस किया है. पूर्वांचल के वोटर्स को साधने के लिए अब चौथे चरण की विजय रथ यात्रा शुरू करने जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें -कुशीनगर में योगी और मोदी पर अखिलेश ने बोला हमला, बताया बीजेपी के लिए JAM का मतलब

अखिलेश यादव पहले 16 नवंबर को आजमगढ़ से अपनी विजय रथ यात्रा की शुरूआत करने वाले थे. लेकिन, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को ही करने वाले हैं. ऐसे में प्रशासन ने अखिलेश यादव के कार्यक्रम को मंजूरी नहीं दी. इसके बाद वह 17 नवंबर को गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से अपनी रथ यात्रा की शुरूआत करेंगे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details