उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधान परिषद चुनाव: सपा ने मिर्जापुर की इस महिला पर लगाया दांव, क्या चुनावी जंग जीत पाना होगा आसान? - उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव

विधान परिषद चुनाव (legislative council election 2022) के लिए समाजवादी पार्टी ने रविवार को अपने एक उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया है. सपा ने मिर्जापुर की कीर्ति कोल (Samajwadi Party candidate Kirti Kol) को अपना प्रत्याशी चुना है.

etv bharat
सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल

By

Published : Jul 31, 2022, 3:16 PM IST

लखनऊ:समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party candidate) ने रविवार को विधान परिषद चुनाव (legislative council election 2022 ) के लिए मिर्जापुर की कीर्ति कोल को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया है. कीर्ति कोल आदिवासी समाज से हैं.
दरअसल, विधान परिषद की 2 सीटों पर हो रहे चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने दो उम्मीदवार उतारे हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने भी शुक्रवार को अपना एक उम्मीदवार घोषित कर दिया है. नामांकन की आखिरी तारीख 1 अगस्त है यानी सोमवार को है. इस चुनाव में एक उम्मीदवार को जीत हासिल करने के लिए 202 विधायकों का वोट चाहिए. समाजवादी पार्टी के पास मात्र 111 विधायक ही हैं. गठबंधन साथी मिलाकर सवा सौ ही हैं. ऐसे में समाजवादी पार्टी को यह चुनाव जीतना किसी कीमत पर आसान नहीं है.

यह भी पढ़ें:लखनऊ: OSOP के प्लेटफार्म से दौड़ेगी ODOP एक्सप्रेस, मिलेगी नई पहचान

उत्तर प्रदेश विधानसभा में 403 सदस्य हैं और विधान परिषद की चुनावी गणित के हिसाब से 2 सदस्यों को चुनाव जीतने के लिए प्रति सदस्य 202 विधायकों का वोट चाहिए. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी अपने दोनों उम्मीदवारों को आसानी से चुनाव जीता ले जाएगी. बता दें की दोनों सीटें अहमद हसन जो कि समाजवादी पार्टी से थे. उनके निधन के बाद रिक्त हुई थी. वहीं, एक अन्य दूसरी सीट योगी सरकार के मंत्री जय वीर सिंह के त्यागपत्र के बाद हुई थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details