उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार पर अखिलेश का तंज, 'पुष्पेंद्र यादव झांसी में मारा गया, तिवारी तो लखनऊ में मारा गया' - akhilesh yadav statement against government

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने राजधानी पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार मालिश कराने वाले की मदद कर रही है.

अखिलेश यादव, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष

By

Published : Oct 11, 2019, 9:44 PM IST

लखनऊ: जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सपा अध्यक्ष ने झांसी में पुष्पेंद्र यादव के एनकाउंटर पर सरकार और पुलिस को घेरा. साथ ही योगी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि एक बेटी को सरकार जेल में डाल रही है और मालिश कराने वाले की मदद कर रही है.

राजधानी पहुंचे अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि पुष्पेंद्र यादव के एनकाउंटर के बारे में झांसी और आस-पास के लोग जानते हैं कि उसकी हत्या हुई है. जनता जानती है कि हत्या हुई है लेकिन सरकार मानने को तैयार नहीं है. सरकार में बैठे लोग यह तय कर रहे हैं कि अगर पुष्पेंद्र को न्याय मिल जाएगा तो पुलिस पर भरोसा कम हो जाएगा और पुलिस का मनोबल टूट जाएगा.

प्रदेश सरकार के खिलाफ बोलते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव.

प्रदेश की पुलिस कर रही हत्याएं
सिर्फ झांसी ही एक जगह नहीं है जहां सुमित गुर्जर की हत्या हुई है. नोएडा में पुलिस ने एक बेगुनाह की हत्या करने की कोशिश की तो क्या पुलिस पर सवाल नहीं खड़े हो रहे हैं. लखनऊ में एप्पल के इंजीनियर विवेक तिवारी के साथ पुलिस ने क्या किया.

पुष्पेंद्र यादव तो झांसी में मारा गया है लेकिन तिवारी तो लखनऊ में मारा गया. सवाल यह है कि पुलिस हत्या कर रही है कि नहीं कर रही है, आखिर कितनी कहानियां हैं सरकार के पास. परिवार के लोग इतना जानना चाहते हैं कि आखिरकार पुष्पेंद्र यादव का एनकाउंटर पुलिस ने कितने बजे किया है.

इसे भी पढ़ें:-जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद बोले अखिलेश- आज फिर देश में संपूर्ण क्रांति की जरूरत

प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
भारतीय जनता पार्टी जो ठोको नीति से चली थी, आज उत्तर प्रदेश में हर जगह शासन प्रशासन के माध्यम से हत्याएं हो रही हैं. इसका जवाब किसको देना चाहिए. सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसा कौन सा अपराधी है, जो सबसे ऊंची कुर्सी पर बैठा है. भाजपा के प्रवक्ता बताएं कि अब तक कौन ऐसा मुख्यमंत्री हुआ जिसने अपना मुकदमा वापस लिया हो. वह भी धारा 370 का.

स्वामी चिन्मयानंद के मामले पर भी अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर मदद करने का आरोप लगाया. अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में ऐसी कौन सी सरकार है जो बेटी को जेल भेज दे और जिसने तेल मालिश कराने वाले के साथ पूरी सरकार खड़ी रहे.

इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: उपचुनाव जीतने के लिए सभी दलों ने झोंकी ताकत

चीन के भारत से संबंध में उठे सवाल
हमें सरकार से उम्मीद नहीं है, भारतीय जनता पार्टी से कोई उम्मीद नहीं है कि किसी को न्याय मिलेगा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा झूठ कोई पार्टी बोलती ही नहीं है. अयोध्या में राम मंदिर के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो भी सुप्रीम कोर्ट तय करेगा सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे.

चीन के राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री के मुलाकात पर भी अखिलेश यादव ने कहा कि बड़े नेताओं की मुलाकातें होती रहती हैं. चीन से सावधान रहना या चीन से क्या संबंध है यह तो सरकार ही बता सकती है लेकिन हम लोग तो यही जानते हैं कि दिवाली आ रही है. पटाखे भी चीन के आ गए हैं और सरकार ही बताएगी कि पटाखे चीन से अब आएंगे या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details