लखनऊ:राजधानी के फीनिक्स प्लासियो मॉल (palassio mall lucknow ) स्थित ज्वैलरी शोरूम में काम करने वाली युवती ने मैनेजर पर मानसिक और शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. मंगलवार को पीड़िता की शिकायत पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी.
Palassio Mall में सेल्स एग्जीक्यूटिव ने शारीरिक शोषण का किया विरोध तो मैनेजर ने रोकी सैलरी, FIR दर्ज
लखनऊ के फीनिक्स प्लासियो मॉल (palassio mall lucknow) में ज्वैलरी शोरूम में काम करने वाली युवती ने अपने मैनेजर पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पीड़िता के मुताबिक, वह ज्वेलरी शोरूम में सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्य कर रही है. बीते कई दिनों से मैनेजर उसका शारीरिक शोषण कर रहा है, इसका विरोध करने पर किसी न किसी बहाने से मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगता है. उसने इसकी शिकायत महिला हेल्प लाईन पर भी की थी, लेकिन शिकायत करने की खबर लगते ही मैनेजर बार-बार ट्रांसफर करने और सैलरी रोकने की धमकी देने लगा. वहीं, थाना प्रभारी सुशांत गोल्फसिटी शैलेन्द्र गिरि के मुताबिक, पीड़िता की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी मैनेजर पर कार्यवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: मोहाली में निर्माणाधीन मॉल की दीवार गिरी, दो मजदूर की मौत