लखनऊ : मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की असीम अनुकंपा से राजधानी लखनऊ में लंबे समय बाद दिव्य कथा का रसपान कराने सुविख्यात साध्वी ऋतंभरा के द्वारा किया जाएगा. इसको लेकर प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी दी गई. वहीं श्री राम कथा के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है.
बता दें कि सुविख्यात साध्वी ऋतंभरा लंबे समय बाद लखनऊ में होंगी. शुक्रवार को श्री राम कथा सुनाने के उद्देश्य से राजधानी आ रही हैं. वहीं साध्वी की अगवानी की तैयारियां पूरी हो चुकी है. सीतापुर रोड सेवा अस्पताल के निकट स्थित रेवथी रिसॉर्ट के लॉन में आगामी 25 से 31 दिसंबर तक श्री राम कथा का आयोजन भारतीय लोक शिक्षा परिषद द्वारा किया गया है.
कथा स्थल पर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर हेल्पडेस्क स्थापना की गई है. इसके साथ ही एंबुलेंस, दमकल की गाड़ियां भी मौजूद रहेंगी. कोविड-19 नए वेरिएंट के स्वरूप को देखते हुए आवश्यक सावधानी बरतने के साथ-साथ मास्क लगाने को लेकर श्रद्धालुओं से आग्रह किया जाएगा.