लखनऊ : ग्राम्य विकास मिनिस्टीरियल एसोसिएशन ने यूपी के अपने पदाधिकारियों के साथ आपात बैठक बुलाई. इस बैठक में एसोसिएशन के सभी लोग शामिल हुए. बैठक में फैसला किया गया कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों की मांग को ध्यान में नहीं रख रही है, लिहाजा पंचायत चुनाव के बाद यूपी के सभी विकास खंडों को बंद करके क्रमिक अनशन पर जाएंगे.
ग्राम्य विकास मिनिस्टीरियल एसोसिएशन का फैसला, पंचायत चुनाव के बाद होगा अनशन - लखनऊ न्यूज
लखनऊ में ग्राम्य विकास मिनिस्टीरियल एसोसिएशन ने यूपी के अपने पदाधिकारियों के साथ आपात बैठक बुलाई. इस बैठक में एसोसिएशन के सभी लोग शामिल हुए. बैठक में फैसला किया गया कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों की मांग को ध्यान में नहीं रख रही है, लिहाजा पंचायत चुनाव के बाद यूपी के सभी विकास खंडों को बंद करके क्रमिक अनशन पर जाएंगे.
ग्राम्य विकास मिनिस्टीरियल एसोसिएशन सरकार से पिछले कई वर्षों से अपनी मांगों को रखते आ रहा है. इन्हीं मागों को लेकर के इस आपात बैठक में चर्चा की गई. पदाधिकारियों ने कहा कि पदोन्नति और रिक्त पदों को लेकर के पिछले कई वर्षों से सरकार से बात चल रही है. सरकार ने किसी भी विषय पर फैसला नहीं लिया है. एसोसिएशन ने 8 मांग प्रस्ताव पर चर्चा की. बैठक में यूपी के सभी विकास खंडों में पदोन्नति में आ रही समस्याओं को सरकार द्वारा जल्द खत्म करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया.
इसे भी पढे़ं-ठाकुर जी की भक्ति में रंगों से सराबोर हुए भक्त, फाग महोत्सव का लिया आनंद
'प्रदेश के 821 विकास खंडों पर लग जायेगा ताला'
एसोसिएशन ने अपनी आपात बैठक में ये फैसला लिया कि अगर सरकार पदोन्नति और रिक्त स्थानों की तकनीकी समस्याओं पर जल्द नहीं ध्यान दिया और इसका समाधान जल्द नहीं किया तो यूपी के सभी 821 विकास खंड पर ताला लगा दिया जाएगा.