उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: RPF ने नाबालिगों को लेकर जा रहे तीन आरोपियों को दबोचा - RPF ने की ट्रेन में छापेमारी

राजधानी लखनऊ में रेलवे सुरक्षा बल की विशेष अपराध शाखा ने स्पेशल ट्रेन में छापेमारी करके तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 16 नाबालिग बच्चों को बरामद किया गया है. तीनों पर इन बच्चों की तस्करी का आरोप लगा है.

3 आरोपी गिरफ्तार.
3 आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Nov 3, 2020, 5:25 PM IST

लखनऊ: राजधानी में मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल की विशेष अपराध शाखा ने स्पेशल ट्रेन में छापेमारी करके तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों पर मानव तस्करी का आरोप लगा है. इन लोगों के पास से 16 नाबालिग बच्चों को बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी गरीब घर के बच्चों को दूसरी जगह काम दिलाने के नाम पर उनकी तस्करी करते थे. बरामद बच्चों की उम्र 12 से 15 साल के बीच है.

सूचना मिलते ही ट्रेन में मारा छापा
आरपीएफ इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच अमित कुमार राय ने बताया कि सूचना मिली थी कि स्पेशल ट्रेन 01804 से कुछ लोग नाबालिग बच्चों को तस्करी के लिए ले जा रहे हैं. सूचना मिलने के बाद मंगलवार को सिपाही कैलाश प्रसाद, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार शाही, कौशल कुमार शुक्ला ने लखनऊ जंक्शन पर ट्रेन में छापा मारा. मौके से 16 बच्चे बरामद किए गए. इस दौरान बच्चों को ले जा रहे श्रावस्ती सोनवा निवासी रफी अहमद, बलरामपुर निवासी अब्दुल वाहिद, श्रावस्ती निवासी अनवर अहमद को मौके से गिरफ्तार किया गया है.

चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किए गए बच्चे
आरपीएफ क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि यह गिरोह गलत तरीके से पहले झांसी और फिर वहां से कर्नाटक के सोलापुर बच्चों को लेकर जा रहा था. बच्चों की उम्र 12 से 15 साल के बीच है. सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन लखनऊ को सुपुर्द किया गया है. गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों से पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details