उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: दरगाह पर चढ़ावे के नाम पर महिला को लूटा

उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में दरगाह पर चढ़ावे के नाम दो लड़कों ने एक महिला के टप्स व मंगलसूत्र लूट कर भाग गए. दोनों लुटेरों को गांव वालों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

दरगाह पर चढ़ावे के नाम दो लड़कों ने  महिला को लूटा

By

Published : Aug 17, 2019, 11:34 PM IST

राजधानी:लखनऊ सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र के गांव नटकुर मे चादर लेकर आए दो लड़कों ने एक महिला से दरगाह के नाम पर चढ़ावा मांगा. महिला के 11 रुपये देने पर लड़कों ने महिला को झांसा देते हुए कहा कि मंत्रों को आपके सfर पर फेरेंगे तो आपके घर में रहमत बरसेगी.

दरगाह पर चढ़ावे के नाम दो लड़कों ने महिला को लूटा

लड़के ने महिला के सर मंत्रों को फेरा महिला कुछ समय के लिए बेहोश हो गई. जिसके बाद दोनों लड़के महिला के जेवर लेकर भागने लगे, लेकिन गांव वालों ने दोनों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

क्या है पूरा मामला:

  • गांव नटकुर मे चादर लेकर आए दो लड़कों ने एक महिला से दरगाह के नाम पर चढ़ावा मांगा.
  • महिला ने 11 रुपये देने पर लड़कों ने महिला को झांसा देते हुए कहा कि मंत्रों को आपके सर पर फेरेंगे तो आपके घर में रहमत बरसेगी.
  • लड़के ने जो महिला के सर मंत्रों को फेरा महिला कुछ समय के लिए बेहोश हो गई.
  • बेहोश होने पर महिला से टप्स व मंगलसूत्र उतरवा लिया और उसे लेकर भाग निकले.
  • महिला के होश आने पर चिल्लाना शुरू किया तो गांव के लोग दौड़ पड़े.
  • करीब 1 किलोमीटर दौड़ने के बाद बिजनौर रोड पर दोनों चोरों को पकड़ लिया गया.
  • गांव वालों ने चोरों की पिटाई की मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने चोर को पकड़कर थाने ले गई.

भिखारियों के वेष में आए टप्पेबाजो ने हमे बेहोश कर मंगलसूत्र और कान के टप्स उतरवा लिए, मेरे शोर मचाने पर ग्रामीणों सुनकर चोरों को लगभग 1 किलोमीटर दौड़ाकर पकड़ लिया. फिर ग्रामीणों ने चोरों की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया.
रितु, कश्यप पीड़िता

ABOUT THE AUTHOR

...view details