नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा प्राधिकरण की सड़कों के किनारे लगी हुई लोहे की ग्रिल को दो चोरों ने अपने हाथ की सफाई दिखाते हुए नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के बीएसएनएल चौराहे से चोरी कर लिया. प्राधिकरण ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद 12 घंटे के अंदर ही दोनों ही शातिर चोरों को चोरी के सामान के साथ क्षेत्र के सेक्टर 21/25 चौराहे के पास से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर की कार्रवाई
नोएडा के थाना सेक्टर 20 पर नोएडा प्राधिकरण ने मुकदमा दर्ज कराया था कि बीएसएनएल चौराहे के पास सड़क किनारे लगी लोहे की 4 ग्रिल अज्ञात चोर ने चोरी कर ली है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर 12 घंटे के अंदर ही क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर शातिर चोरों को क्षेत्र के सेक्टर 21/25 चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया.