लखनऊ : सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. सरोजनीनगर में बुधवार सुबह तेज रफ्तार डंपर खराब खड़ी ट्रेलर में जा घुसा. टक्कर होते ही डंपर में आग लग गई. इससे केबिन में फंसा चालक महेश सिंह जिंदा जल गया. वहीं, लखनऊ के मोहनलालगंज एसीपी के हमराही की सड़क हादसे में मौत हो गई. लखनऊ के गोसाईगंज में बुधवार को एक डंपर खराब पड़े ट्रेनर में जा घुसा. तेज टक्कर से डंपर में शार्ट सर्किट से आग लग गई और डंपर चालक की जलकर मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक कानपुरनगर के घाटमपुर स्थित तेजपुर गांव निवासी महेश सिंह डंपर चालक है. बुधवार की सुबह चालक महेश अपने डंपर में मौरंग लाद कर कानपुर से लखनऊ आ रहा था. इसी दौरान सुबह करीब 5 बजे कानपुर रोड पर दारोगा खेड़ा स्थित किसान पथ ओवरब्रिज के पास खराब खड़े ट्रेलर में जा घुसा. टक्कर इतनी तेज थी कि पूरा इलाका धमाके से दहल गया. टक्कर के बाद डंपर के अगले हिस्से में बने केबिन में शार्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई थी. वहीं डीजल की टंकी भी धमाके के साथ फट गई. चालक महेश केबिन में स्टेयरिंग व सीट के बीच में फंस गया था. हादसा होते ही आसपास के राहगीरों की भीड़ जुट गई, लेकिन डंपर धू-धू कर जलने लगा. इसके कारण चाहकर भी राहगीर चालक को केबिन से बाहर नहीं निकाल सके.
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्य के मुताबिक हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस व अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. इसके बाद केबिन काटकर चालक महेश को बाहर निकाला, लेकिन तब तक महेश की सांसें थम चुकी थीं. वहीं दूसरी ओर लखनऊ के मोहनलालगंज एसीपी के हमराही कॉन्स्टेबल मोहित की सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के मोहनलालगंज के एसीपी के हमराही कॉन्स्टेबल मोहित छुट्टी लेकर अपने गृह जनपद बिजनौर गए थे. वहां वह अपने घर किसी काम से बाहर निकला हुआ था. तभी अज्ञात वाहन की उसको टक्कर मार दी. माहित को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Road Accident in Lucknow : डंपर चालक की जलकर मौत, एसीपी के हमराही की सड़क हादसे में गई जान - सरोजनीनगर थाना लखनऊ
अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. इसमें सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में डंपर चालक की जलकर मौत हो गई. वहीं छुट्टी लेकर अपने घर गए मोहनलालगंज के एसीपी के हमराही की सड़क हादसे में मौत हो गई.
c