लखनऊ: प्रयागराज से सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी ने शनिवार को कहा कि प्रियंका गांधी और कांग्रेस पार्टी महिला नेताओं को राजनीतिक रूप से सती करना चाहती है. प्रियंका गांधी महिलाओं को उत्तर प्रदेश में 40 फीसद टिकट देने का वादा भले कर रही हों, लेकिन पंजाब में वे मुकर रही हैं. जब कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में 5 सीटें भी नहीं मिलनी हैं तो ऐसे में महिलाओं को 40 फीसद टिकट देने का क्या मतलब है. आगे उन्होंने कहा कि अगर प्रियंका गांधी वास्तव में महिलाओं का सम्मान करना चाहती हैं तो जिताऊ सीटों पर महिलाओं को टिकट देने की बात करनी चाहिए.
पंजाब में टिकट देने की बात करनी चाहिए. यह तो कुछ उसी तरह से हो गया जैसे महिलाएं पहले अपने पति के साथ सती हो जाती थीं. अब कांग्रेस पार्टी उनको राजनीतिक रूप से सती करना चाहती है. रीता बहुगुणा जोशी ने यह बातें शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं. उन्होंने कहा कि 2017 में प्रचंड बहुमत के साथ योगी आदित्यनाथ की सरकार आई थी. इस कार्यकाल में विकास में हम दूसरे नम्बर पर हैं. यहां रोजगार को बढ़ाया गया. 73 लाख लघु यूनिट जोड़े गए हैं. एक जिला एक उत्पाद योजना लाए हैं.
इसे भी पढ़ें -पूर्वांचल में भाजपा को सता रहा पराजय का भय !
स्वास्थ्य और शिक्षा में भी बहुत काम हुआ है. उद्योगों ने यहां निवेश किया. छह लाख करोड़ का निवेश किया गया हैं, जिसमें से दो लाख करोड़ जमीन पर आ गया. उत्तर प्रदेश कभी बीमारू राज्य था. मगर अब विकास पथ पर है. योगी सरकार ने दोनों लहर में कोविड को संभाला. डब्ल्यूएचओ ने तारीफ की. उत्तर प्रदेश ने पिछले पांच साल में महिला को सम्मन, सुरक्षा और सम्मान दिया है.