उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण, ये हैं टॉप 10 जिले - प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

उत्तर प्रदेश में प्रदूषण का स्तर (Rising pollution level in UP) बढ़ता जा रहा है. यूपी के 10 शहरों की हवा बहुत जहरीली हो गई है. इन 10 शहरों में वायु प्रदूषण बेहद खतरनाक स्थित में है. ग्रेटर नोएडा समेत गाजियाबाद दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बना है.

a
a

By

Published : Nov 5, 2022, 9:11 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में प्रदूषण का स्तर (Rising pollution level in UP) बढ़ता जा रहा है. यूपी के 10 शहरों की हवा बहुत जहरीली हो गई है. इन 10 शहरों में वायु प्रदूषण बेहद खतरनाक स्थित में है. ग्रेटर नोएडा समेत गाजियाबाद दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बना है. ऐसे में राजधानी लखनऊ के अलावा प्रयागराज, बनारस, आगरा, कानपुर, मेरठ, जौनपुर और अमरोहा जिला भी शामिल है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, इन दिनों लखनऊ की हवा दूषित हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, बीते शुक्रवार को शहर का एक्यूआई 360 के पार था, वहीं शनिवार को शहर का एक्यूआई 300 है. यूपी के टॉप 10 शहर ऐसे हैं जहां ठंड के शुरू होते ही प्रदूषण स्तर तेजी से बढ़ा है.

राजधानी के तालकटोरा इंडस्ट्रियल एरिया का एक्यूआई 360, सेंट्रल स्कूल का एक्यूआई 377, लालबाग का एक्यूआई 359, गोमतीनगर का एक्यूआई 262, भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी क्षेत्र का एक्यूआई 293 और कुकरेल पिकनिक स्पॉटस्पॉट-1 का एक्यूआई 226 है. राजधानी लखनऊ के यह क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया में शामिल होते हैं जहां पर कल कारखाने का काम अधिक होता है.

सीपीसीबी की एयर क्वालिटी इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार, बीते सोमवार को खराब प्रदूषित शहर में आगरा भी शामिल था. रिपोर्ट के मुताबिक, आगरा का एक्यूआई 343 पहुंच गया था. हालांकि वर्तमान में आगरा का प्रदूषण स्तर 130 है. गाजियाबाद के बाद नोएडा, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, गुरुग्राम, ग्वालियर, हापुर, कानपुर, कुरुक्षेत्र, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मुजफ्फरपुर और प्रयागराज खराब एक्यूआई की लिस्ट में शामिल हैं.

एक्यूआई गुणवत्ता
0-50 अच्छी
51-100 संतोषजनक
101-200 मध्यम
201-300 खराब
301-400 बेहद खराब
401-500 खतरनाक

5 नवंबर 2022 का एक्यूआई

आगरा 130, गाजियाबाद 248, गोरखपुर 80, नोएडा 200, हापुर 143, कानपुर 175, मेरठ 121, मुरादाबाद 213, मुजफ्फरनगर 176, मुजफ्फरपुर 223, प्रयागराज 207, वाराणसी 201.

यह भी पढ़ें : राजधानी के कई डिग्री कॉलेजों में परास्नातक में प्रवेश का मौका, दो बार चांस देने के बाद भी सीटें खाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details