लखनऊ : उत्तर प्रदेश में प्रदूषण का स्तर (Rising pollution level in UP) बढ़ता जा रहा है. यूपी के 10 शहरों की हवा बहुत जहरीली हो गई है. इन 10 शहरों में वायु प्रदूषण बेहद खतरनाक स्थित में है. ग्रेटर नोएडा समेत गाजियाबाद दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बना है. ऐसे में राजधानी लखनऊ के अलावा प्रयागराज, बनारस, आगरा, कानपुर, मेरठ, जौनपुर और अमरोहा जिला भी शामिल है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, इन दिनों लखनऊ की हवा दूषित हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, बीते शुक्रवार को शहर का एक्यूआई 360 के पार था, वहीं शनिवार को शहर का एक्यूआई 300 है. यूपी के टॉप 10 शहर ऐसे हैं जहां ठंड के शुरू होते ही प्रदूषण स्तर तेजी से बढ़ा है.
राजधानी के तालकटोरा इंडस्ट्रियल एरिया का एक्यूआई 360, सेंट्रल स्कूल का एक्यूआई 377, लालबाग का एक्यूआई 359, गोमतीनगर का एक्यूआई 262, भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी क्षेत्र का एक्यूआई 293 और कुकरेल पिकनिक स्पॉटस्पॉट-1 का एक्यूआई 226 है. राजधानी लखनऊ के यह क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया में शामिल होते हैं जहां पर कल कारखाने का काम अधिक होता है.