उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः कमिश्नर प्रणाली लागू होने से तेजी से निपटाए जाएंगे राजस्व मामले - लखनऊ न्यूज

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कमिश्नर प्रणाली लागू कर दी है. आज बुधवार को सुजीत पांडे कमिश्नर का पदभार ग्रहण करेंगे. कमिश्नर प्रणाली लागू होने से जनता को फायदा होगा.

etv bharat
आज से कमिश्नर प्रणाली लागू.

By

Published : Jan 15, 2020, 9:33 AM IST

लखनऊ:आज से कमिश्नर सिस्टम लागू होने से लखनऊ में तैनात एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट और एसीएम के अधिकार काफी कम हो गए हैं. अब यह अधिकारी सीआरपीसी के तहत कोई कार्रवाई नहीं कर पाएंगे.

आज से कमिश्नर प्रणाली लागू.

खास बातें

  • सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद आज से कमिश्नर प्रणाली लागू हो गई.
  • बुधवार को सुजीत पांडे कमिश्नर का पदभार ग्रहण करेंगे.
  • लखनऊ और नोएडा में कमिश्नर प्रणाली लागू होने से जनता को फायदा होगा.
  • लखनऊ में तैनात एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट और एसीएम के अधिकार कम हो गए हैं.
  • अब यह अधिकारी सीआरपीसी के तहत कोई कार्रवाई नहीं कर पाएंगे.

राजस्व वसूली के मामले निपटाना होगा
जिला प्रशासन के अधिकारियों के पास अब सिर्फ राजस्व वसूली के मामले ही आएंगे. अब बैंक समेत सरकारी उपक्रमों से लोन लेने वालों से वसूली की प्रक्रिया तेज की जाएगी. वहीं एंटी भू-माफिया अभियान तेजी से चलाया जाएगा. शस्त्र जारी करने और रद्द करने के मामलों में भी जिला प्रशासन के अधिकारी तेजी दिखाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details