लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में कोरोना को लेकर डर का माहौल बना हुआ है. वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षक की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. इसके साथ ही कई अन्य शिक्षक कोरोना से संक्रमित हैं. इतने खराब हालातों में भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने 6 अप्रैल से होने वाली परीक्षाओं को लेकर कोई फैसला नहीं किया है. यह अनदेखी तब हो रही है, जबकि शिक्षकों से लेकर छात्र तक परीक्षाएं टालने की मांग कर रहे हैं.
परीक्षाएं टालने की हो रही मांग
लखनऊ विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रो. एके शर्मा की गुरुवार को कोरोना से मृत्यु हो गई. इस घटना से विश्वविद्यालय में दहशत का माहौल हो गया है. छात्रों से लेकर शोधार्थी, कर्मचारी, अधिकारी और शिक्षक तक सभी आशंकित हैं. विश्वविद्यालय परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है. सभी की तरफ से आगामी 6 अप्रैल को प्रस्तावित परीक्षाएं टाले जाने की मांग की जा रही है.
प्रो. शर्मा को दी गई श्रद्धांजलि
सेवानिवृत्त प्रो. एके शर्मा की मौत से शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई. शिक्षकों ने उनको श्रद्धांजलि दी. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से उनके संपर्क में आए सभी कर्मचारी और शिक्षकों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.