उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: रिटायर आईएएस डॉ. प्रभात कुमार होंगे यूपी पीएससी के नए अध्यक्ष - यूपी की खबरें

रिटायर आईएएस डॉ. प्रभात कुमार यूपी पीएसी के नए अध्यक्ष होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. प्रभात कुमार को यूपी पीएएसी का अध्यक्ष बनाए जाने के लिए सहमति दे दी है.

डॉ. प्रभात कुमार और सीएम योगी. (फाइल फोटो).

By

Published : Jun 28, 2019, 10:02 AM IST

Updated : Jun 28, 2019, 11:15 AM IST

लखनऊ: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डॉ. प्रभात कुमार को लाने की तैयारी कर ली है. कृषि उत्पादन आयुक्त एपीसी पद से गत 30 अप्रैल को डॉ. प्रभात कुमार रिटायर हुए हैं. इनकी ईमानदार और सख्त छवि वाले अधिकारियों में गिनती की जाती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. प्रभात कुमार को यूपी पीएससी का अध्यक्ष बनाये जाने के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दी है.

डॉ. प्रभात कुमार और सीएम योगी. (फाइल फोटो).
  • योगी सरकार की सिफारिश पर राज्यपाल राम नाईक मंजूरी देंगे.
  • उसके बाद डॉ. प्रभात कुमार अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे.
  • उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के मौजूदा अध्यक्ष डॉ. अनिरुद्ध यादव का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है.
  • डॉ. प्रभात कुमार जुलाई के पहले सप्ताह में इस पद पर जॉइन कर सकते हैं.
  • यूपी लोक सेवा आयोग की भर्तियां काफी विवादित रही हैं, जिसको लेकर लंबे समय से हंगामा चलता रहा है.
  • आयोग की पिछली कई भर्तियों पर सीबीआई की तलवार भी लटक रही है.
  • प्रभात कुमार की तैनाती के बाद आयोग की कार्यप्रणाली में सुधार के साथ ही सीबीआई को जांच में सहयोग मिलने से आरोपियों पर कार्रवाई हो सकेगी.
Last Updated : Jun 28, 2019, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details