लखनऊःकिंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर में शनिवार रात एक रेजिडेंट डॉक्टर के द्वारा मरीजों को निजी अस्पताल में रेफर करने का मामला सामने आया है. रेजिडेंट डॉक्टर मरीज को ट्रॉमा सेंटर में वेंटिलेटर न होने की बात कहकर उन्हें निजी अस्पताल भेज रहा था. मौके पर पहुंचे डॉक्टर और ट्रॉमा सेंटर के एमएस ने वीसी के निर्देश पर रेजिडेंट डॉक्टरको निलंबित कर दिया. वहीं एंबुलेंस चालक और अस्पताल कर्मी को पुलिस के हवाले कर दिया.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर में क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. दीपक की ड्यूटी शनिवार की रात लगी थी, लेकिन यहां पर कैजुअल्टी में आकर डॉक्टर दीपक रोगियों को देख रहे थे. एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देखने के बाद वह रोगियों को निजी अस्पताल रेफर करने की बात कह देते थे. मरीजों को केजीएमयू में वेंटिलेटर खाली न होने का भी हवाला दिया जाता था.