उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में छह जेल अधीक्षक और छह जेलर बदले, अब्बास अंसारी की जेल के जेलर का भी तबादला - आदर्श जेल लखनऊ

कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के संयुक्त सचिव ने यूपी के छह अधीक्षकों और जेलर के तबादले किए हैं. इनमें मुख्तार अंसार के बेटे अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निखत बानो की जेल वाले जेलर भी शामिल हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 19, 2023, 5:46 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने जेल विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. शुक्रवार को छह जेल अधीक्षक और छह जेलर के तबादले किए गए हैं. इस बाबत कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के संयुक्त सचिव ने आदेश जारी कर दिए हैं. तबादला होने वाले जेल अधीक्षकों में लखनऊ की आदर्श जेल, हमीरपुर और देवरिया जेल शामिल है. कासगंज और चित्रकूट जेल के जेलर भी बदले गए हैं. इन दोनों जेल में अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निखत बानो बंद हैं.


शुक्रवार को जारी आदेश में कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग ने छह जेल अधीक्षकों का तबादला किया है. इनमें गोविंद राम वर्मा को संतकबीर नगर से हमीरपुर जेल अधीक्षक बनाया गया है. इसी तरह बृजेंद्र सिंह को गाजियाबाद से आदर्श जेल लखनऊ, विवेकशील त्रिपाठी को हमीरपुर से बस्ती, प्रेम सागर शुक्ला को उरई से देवरिया और प्रमोद कुमार सिंह को अलीगढ़ से गोंडा का जेल अधीक्षक बनाया है.

जेल अधीक्षकों के अलावा छह जेलर के भी तबादले हुए हैं. इनमे कासगंज जेल के जेलर भी शामिल हैं. कासगंज में सुरेश कुमार को जेलर बनाया गया है. इससे पहले वे सोनभद्र में तैनात थे. कासगंज जेल में मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी बंद है. इसके अलावा संतोष कुमार वर्मा को गौतमबुद्धनगर से चित्रकूट, प्रदीप कुमार को कन्नौज से उरई, रतन कुमार को बस्ती से बरेली, कृष्णपाल चंदीला को आदर्श जेल लखनऊ से हमीरपुर और शैलेश कुमार सिंह सोनकर को फतेहगढ़ से बलरामपुर का जेलर बनाया गया है.

यह भी पढ़ें : घर में घुसकर बच्ची के साथ दुष्कर्म वाले दोषी को 22 साल की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details