उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: टिक टॉक से स्टार बनी रीना द्विवेदी ने एप के बंद होने का किया समर्थन - tik tok banned

टिक टॉक से मशहूर हुईं रीना द्विवेदी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने टिक टॉक बैन होने पर कहा कि सरकार देश हित के लिए कदम उठा रही है और वे इस फैसले के साथ हैं.

टिक टॉक स्टार रीना द्विवेदी
टिक टॉक स्टार रीना द्विवेदी

By

Published : Jul 4, 2020, 10:14 AM IST

लखनऊ: भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. इसकी वजह से पूरे देश में चीनी प्रोडक्ट का बहिष्कार किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर भारत सरकार ने टिक टॉक सहित 59 चीनी एप को भारत में पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया है. भले ही कुछ टिक टॉक स्टार निराश हों, लेकिन देश के अधिकतर लोग चीनी प्रोडक्ट के खिलाफ हैं.

इसी मुद्दे पर बात करने के लिए लोकसभा चुनाव के दौरान पीली साड़ी पहन कर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर रही रीना द्विवेदी भी टिक टॉक स्टार के रूप में सामने आई, जिनके टिक टॉक पर करीब 63 हजार से अधिक फॉलोअर्स थे. बता दें कि वर्तमान में इंस्टाग्राम पर करीब 153000 फॉलोअर्स मौजूद हैं. गोरखपुर की मूल निवासी रीना द्विवेदी लखनऊ में पीडब्ल्यूडी विभाग में सीनियर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं.

टिक टॉक स्टार रीना द्विवेदी
सवाल- भारत में टिक टॉक सहित 59 चीनी ऐप को भारत में प्रतिबंधित कर दिए गए हैं. आप इस पर क्या कहना चाहेंगी.जवाब- मेरा मानना है. देश हित के लिए सरकार जो भी कदम उठा रही है वह अच्छा कदम है. मैं इस फैसले में सरकार के साथ हूं और लोगों को भी इस फैसले के साथ होना चाहिए.सवाल- आप भी एक टिक टॉक स्टार हैं. आप के हजारों की संख्या में फॉलोअर्स हैं. टिक टॉक बंद होने के बाद वह कहीं न कहीं निराश हैं, उन्हें क्या जवाब देंगी.जवाब- ऐसा नहीं है हमारे फॉलोअर्स टिक टॉक के अलावा इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक पर हमें फॉलो कर सकते हैं और जब देश हित की बात हो तो सारी चीजें एक तरफ हो जाती है. सबसे पहले देशहित की बात होती है.सवाल-तमाम लोग टिक टॉक को अपने मुनाफे का जरिया मान रहे हैं और खुद को टिक टॉक से अलग करने पर उदास है. उनके लिए क्या कहना चाहेंगी.जवाब- हुनर दिखाने के लिए किसी प्लेटफार्म की जरूरत नहीं होती यह मेरा मानना है. मगर टिक टॉक के अलावा और भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. वे उनका सहारा ले सकते हैं और रही बात रोजगार की, तो देश रहेगा तभी रोजगार मिलेगा. जब देश नहीं होगा तो रोजगार कहां से मिलेगा, इसीलिए सबसे पहले देश.सवाल- जिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आपकी पहचान बनी है. आज उसी सोशल मीडिया के कुछ प्लेटफार्म बंद हो रहे हैं. क्या आप पर इसका कोई असर दिख रहा है.जवाब-सोशल मीडिया अब भी है. एक टिक टॉक प्लेटफार्म बंद हुआ है. उससे हम पर कोई फर्क नहीं पड़ता और हम काम करेंगे तो और हमारे लिए और भी प्लेटफार्म बनेंगे. सवाल- टिक टॉक के एवज में आप कौन सा इंडियन एप चला रही हैं और उससे कैसा महसूस कर रही हैं.जवाब- टिक टॉक के एवज में हमने इंडियन चिंगारी एप डाउनलोड किया है. अच्छा लग रहा है कि कुछ तो इंडियन एप है जिनको हम यूज कर रहे हैं.सवाल- टिक टॉक के फॉलोअर्स आपके चिंगारी एप पर आपको कैसे फॉलो करेंगेजवाब- मैं चिंगारी एप पर जो भी वीडियो डालूंगी उनको सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर आईडी के साथ शेयर करूंगी. जो भी जॉइन करना चाहे वह मुझको यहां जॉइन कर सकता है. अभी मैंने चिंगारी एप पर आईडी नहीं बनाई है. चिंगारी में भी वही फ्लेवर है जो टिक टॉक में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details