उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस वैलेंटाइन 100 रुपए पहुंचा रेड रोज, लोग बोले- 'वैलेन्टाइन पर इतना तो चलता हैं' - वैलेंटाइन वीक

वैलेंटाइन वीक प्यार वाला हफ्ता (valentines week). यह वह दिन होते हैं जो आपकी रिश्ते को और खूबसूरत बनाते हैं. इसके लिए फूल सबसे खूबसूरत जरिया होता है. इसी वजह से वैलेंटाइन वीक में फूलों का महत्व बढ़ जाता है. आज वैलेंटाइन डे है. इसलिए रेड रोज के दाम में तेजी से उछाल आया हैं. आज एक लाल गुलाब की कीमत 70 से 100 रूपये प्रति पीस हो गई है.

etv bharat
वैलेंटाइन डे

By

Published : Feb 14, 2022, 6:04 PM IST

लखनऊ: रेड रोज को प्यार का प्रतीक माना जाता है. आज वैलेंटाइन डे है. वेलंटाइन डे के दो दिन पहले से ही बाजार में रेड रोज के दाम में तेजी से उछाल आया है. एक पीस जैड रोज जो 10 या 20 रूपये में मिलता था. उसकी कीमत आज से 70 से 100 रूपये प्रति पीस हो गई है.

वैलेंटाइन वीक प्यार वाला हफ्ता (valentines week). यह वह दिन होते हैं जो आपके रिश्ते को और खूबसूरत बनाते हैं. प्यार का इजहार करना हो या किसी का दिल जीतना हो. इसके लिए फूल सबसे खूबसूरत जरिया होता है. इसी वजह से वैलेंटाइन वीक (valentines week) में फूलों का महत्व बढ़ जाता है.

वैलेंटाइन वीक


वैलेंटाइन वीक से पहले 10 रूपए में बिकता था लाल गुलाब

राजधानी के परिवर्तन चौक पर स्थित 10 साल पुरानी फूलों की दुकान के विक्रेता दीपक मंडल बताते हैं कि इस बार पिछले दो सालों के बाद मंडी में थोड़ी रौनक आई है. अभी लाल गुलाब फुटकर में 50 से 60 रुपए में बिक रहा है. वेलंटाइन वीक से पहले इसकी कीमत 10 रूपये प्रति गुलाब की थी, आज इसकी कीमत में और उछाल आया है. कोरोना काल के दौरान भारी नुकसान हुआ था. यहां तक कि आय के सभी सोर्स बंद हो चुके थे. अभी जिस प्रकार से कोरोना केस कम हुए हैं. उससे ऐसा लग रहा है कि पहले की तरह फिर से दुकान चलेगी.

दीपक ने बताया कि बाकी दिनों की तुलना में आज अच्छी बिक्री चल रही है. सुबह 8 बजे से दुकान खोली है. तब से लेकर अभी तक लोग आ ही रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमारी दुकान 10 साल पुरानी है तो तब में और अब में बहुत बदलाव आया है. तब इतनी महंगाई नहीं थी, आज महंगाई चरम पर है. जब सभी चीजें महंगी हो रही हैं तो फूलों के दाम भी बढ़े हैं.

वैलेंटाइन वीक

यह भी पढ़े:Happy Valentine’s Day : लैला मजनू की प्रेम कहानी से लेकर जानें पूरा इतिहास



अलग-अलग बुके के अलग दाम
वहीं, चौक के दुकानदार नवीन कहते हैं कि वेलेंटाइन वीक में फूलों के दामों में तब्दीली होती रहती है. जैसे ही फरवरी का महीना लगता है. एक हफ्ते के बाद तुरंत 6 फरवरी से फूलों के दाम में उछाल आना शुरू हो जाता है. बढ़े हुए दाम वैलेंटाइन डे के दूसरे दिन ही गिर भी जाते है. हमारी दुकान में सिंपल रेड रोज की कीमत 50 रुपए है. वहीं, अगर उसी एक रेड रोज को प्लास्टिक से डेकोरेट करके एक दो फूल पत्ती जोड़ दी है तो उसकी कीमत 150 रूपये हैं.

जबकि, 200 रूपये से बुके की शुरुआत है. 3 हजार का सबसे महंगा बुके है. हर दुकान का अलग-अलग दाम भी है. क्योंकि इस समय फूलों के दाम काफी बढ़ गए हैं. उन्होंने बताया कि नॉर्मल दिनों में इतनी ज्यादा आमदनी नहीं होती है, लेकिन वैलेंटाइन डे या जब कोई त्यौहार होता है. उस समय अच्छी बिक्री हो जाती है. सुबह से अब तक 30 हजार की बिक्री हो चुकी है.

वैलेंटाइन डे पर बढ़े फूलों के दाम

रेड रोज 100-150 रूपये प्रति पीस

ऑरेंज रोज 80- 100 रूपये प्रति पीस

येलो रोज 100- 120 रूपये प्रति पीस

पिंक 100-150 रूपये प्रति पीस

सफेद गुलाब 80 रूपये प्रति पीस

गुलदस्ता 200 - 2,500 रूपये

बास्केट गुलदस्ता 300 - 3,000 रूपये


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details