लखनऊ: धरती का लगातार बढ़ता तापमान हमारे आसपास भीषण गर्मी और लू जैसी समस्याएं पैदा कर रहा है. तापमान बढ़ने के यूं तो कई कारण हैं. इनमें से कुछ मुख्य बिंदुओं को जानने के लिए ईटीवी ने लखनऊ विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. ध्रुव सेन सिंह से बात की.
जानें क्या है धरती के लगातार बढ़ते तापमान की असल वजह
मानव जीवनशैली में हो रहे परिवर्तन और विभिन्न मशीनों के हो रहे इस्तेमाल, धरती के तापमान को बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. इनके साथ ही कई ऐसे महत्वपूर्ण बिंदू हैं, जिनपर काम करना बहुत ही जरूरी हो गया है. लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. ध्रुव सेन सिंह ने इन बिंदुओं पर खास चर्चा की.
हम हैं जिम्मेदार.
तीन मुख्य कारण जो धरती का तापमान बढ़ा रहे हैं-
- मानव जीवनशैली में आए परिवर्तनों के कारण धरती दिन-ब-दिन गर्म हो रही है.
- पहले लोग घरों में भी 35 से 37 डिग्री के तापमान में रह लेते थे, जिससे बाहर का 40 डिग्री सेल्सियस का तापमान उनपर ज्यादा असर नहीं करता था.
- अब घर में एसी में रहते हैं, घर से बाहर निकल कर कार में भी एसी में रहते हैं. ऐसे में जब धूप में निकलना पड़ता है तो वह हमारे लिए लू लगना या भीषण गर्मी का रूप बन जाता है.
- हमारे आसपास बना कंक्रीट का जंगल भी गर्मी बढ़ने का एक कारण है.
- बड़े-बड़े छायादार पेड़ों की कटाई भी एक महत्वपूर्ण कारण है.
इन्हीं कारणों से प्री मानसून या मानसून भी धीरे-धीरे अपना समय बदलते जा रहे हैं. पिछले कुछ सालों से प्री मॉनसून यहां आया ही नहीं है. इसके बारे में हमें सोचना चाहिए और इन्हें रोकने के उपाय जरूर करने चाहिए. अन्यथा भविष्य की पीढ़ी को काफी नुकसान उठाने पड़ सकते हैं.
- डॉ. ध्रुव सेन सिंह, प्रोफेसर लखनऊ यूनिवर्सिटी