उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौन हैं रवि सिंह, जो संभालते हैं शाहरुख की सुरक्षा

बॉडीगार्ड रवि सिंह शाहरुख खान की सुरक्षा पिछले कई सालों से देखते हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रवि शाहरुख खान के हेड ऑफ सिक्योरिटी हैं.

रवि सिंह संभालते हैं शाहरुख की सुरक्षा
रवि सिंह संभालते हैं शाहरुख की सुरक्षा

By

Published : Oct 30, 2021, 5:55 PM IST

हैदराबाद:आज आर्यन खान को जेल से घऱ भेज दिया गया है. उनको लेने शाहरुख खान के बाडीगार्ड रवि गए थे. आर्थर रोड जेल से जब आर्यन खान बाहर निकले तो उनकी पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी बॉडीगार्ड रवि पर थी. जेल से लेकर घर तक आर्यन खान के साथ रवि सिंह साये की तरह साथ रहे. जेल और मन्नत के बाहर बढ़ी भीड़ से आर्यन को सुरक्षित रखने की पूरी जिम्मेदारी मुख्य रूप से इनके पास ही थी.

बॉडीगार्ड रवि सिंह शाहरुख खान की सुरक्षा पिछले कई सालों से देखते हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रवि शाहरुख खान के हेड ऑफ सिक्योरिटी हैं.

अपनी और अपने परिजनों की सुरक्षा पर शाहरुख खान काफी पैसा खर्च करते हैं. रवि को इसके लिए सालाना 2.7 करोड़ रुपये मिलते हैं. रवि सिर्फ शाहरुख की ही नहीं पूरे परिवार के सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालते हैं. शाहरुख के अलावा रवि को आर्यन खान , सुहाना खान और अबराम की सुरक्षा में देखा गया है.

2014 में रवि सिंह का नाम अचानक चर्चा में आ गया था. 2014 में शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि सिंह मुश्किलों में फंसे थे. जानकारियों के मुताबिक रवि सिंह को बांद्रा पुलिस ने पकड़ा था. हालांकि कुछ ही घंटों में उन्हें छोड़ दिया गया था. दरअसल एक पुरस्कार सामारोह में शाहरुख खान के साथ आते हुए रवि सिंह ने एक मराठी अभिनेत्री शर्वरी को झिड़क कर हटाया था. इतना ही नहीं उनके साथ रवि सिंह का विवाद हुआ था. इस पर बाद में रवि सिंह को समझाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details