लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण के लिए चला रही योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचे इसके लिए ओटीपी से प्रमाणीकरण कर खाद्यान्न का वितरण कर रही है. जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंच सके.
अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस तकनीक द्वारा मौके पर ही खाद्यान्न प्राप्त करने वाले लाभार्थी की पहचान सुनिश्चित हो जाती है. इसके साथ ही कोई अन्य व्यक्ति किसी राशन कार्ड के खाद्यान्न का उपयोग नहीं कर सकता. उन्होंने बताया कि जिन राशन कार्ड लाभार्थियों का किन्ही कारणों से आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न वितरण संभव नहीं हो पाता उन्हें पहले प्रॉक्सी के माध्यम से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है. इसके साथ ही खाद्यान्न का नियमित वितरण हर महीने की 5 तारीख से प्रारंभ होकर 18 तक चलता है.
विनोद कुमार बने सिंचाई विभाग के विभागाध्यक्ष
OTP के माध्यम से लाभार्थियों को कराया जा रहा है खाद्यान्न वितरण
उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण के लिए चला रही योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचे इसके लिए ओटीपी से प्रमाणीकरण कर खाद्यान्न का वितरण कर रही है. इस तकनीक द्वारा मौके पर ही खाद्यान्न प्राप्त करने वाले लाभार्थी की पहचान सुनिश्चित हो जाती है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने सिंचाई और जल संसाधन विभाग के सिविल संवाद के विनोद कुमार को सिंचाई विभाग का प्रमुख अभियंता नियुक्त किया है. यह जानकारी अपर मुख्य सचिव सिंचाई टी वेंकटेश ने दी. इसके साथ ही सिविल सोमवार के मुस्ताक अहमद वर्तमान में विशेष सचिव सिंचाई और जल संसाधन विभाग में तैनात प्रमुख अभियंता को पदोन्नति देते हुए प्रमुख अभियंता परियोजना बनाया गया.
प्रदेश सरकार किसानों और गरीबों की समस्याओं के प्रति काफी गंभीर है. और यही कारण है कि लगातार प्रदेश सरकार के मंत्री व अधिकारी बैठक कर प्रदेश की जनता की समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिल सके इसके लिए समय-समय पर अधिकारी बैठक करते रहते हैं.