लखनऊ:पिछले करीब दो माह से राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष का पद खाली है. राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने पार्टी नेताओं से कई बार इस बारे में मंथन किया. बैठक की चर्चाएं हुईं लेकिन अध्यक्ष के नाम पर मुहर नहीं लग सकी. अब बहुत जल्द राष्ट्रीय लोक दल को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा. साथ ही नई कार्यकारिणी भी अगले सप्ताह में गठित हो जाएगी. पार्टी के नेता उम्मीद जता रहे हैं कि 10 मई तक अध्यक्ष की कुर्सी खाली नहीं रह जाएगी. इसके बाद पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पूरी ताकत से जुटेगी.
राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश सचिव अनिल दुबे ने बताया कि जल्द ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नए प्रदेश अध्यक्ष का नाम घोषित करेंगे. इसके साथ ही नई प्रदेश कार्यकारिणी भी जल्द ही आ जाएगी. पार्टी की तरफ से सदस्यता अभियान शुरू किया गया है. इस सदस्यता अभियान को तेज करने के लिए और संगठन को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष की तैनाती होगी. नई प्रदेश कार्यकारिणी आएगी, पूरा संगठन सदस्यता अभियान को और तेज करने व पार्टी की मजबूती के लिए जुटेगा.
राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे बताते हैं कि जो भी पार्टी कार्यकर्ताओं और संगठन को साथ ले चलने वाला व्यक्ति होगा, उसी को पार्टी के अध्यक्ष की कमान सौंपी जाएगी. जहां तक बात जातीय समीकरणों की है तो राष्ट्रीय लोकदल हर जाति और वर्ग को साथ लेकर चलता है. ऐसे में अध्यक्ष का जिम्मा उसी को सौंपा जाएगा जो किसी जाति और वर्ग विशेष की राजनीति न करके सबको साथ लेकर चल सके.