लखनऊ:अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकदल अपनी रणनीति बनाने में जुट गया है. लखनऊ में राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी (RLD President Jayant Chaudhary in Lucknow) उत्तर प्रदेश में पार्टी की मजबूती के लिए अपने नेताओं और पदाधिकारियों के साथ आगामी नौ दिसंबर को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर बैठक करने आएंगे. यहां पर वे अपने पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मूल मंत्र देंगे. गठबंधन को लेकर भी इस दौरान चर्चा होगी. सूत्र बताते हैं कि उनकी मुलाकात समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav ) से भी हो सकती है. उत्तर प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनाव से समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल का गठबंधन है.
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी का स्वरूप और आगामी कार्यक्रमों के निर्धारण के लिए राष्ट्रीय लोकदल की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक नौ दिसम्बर को प्रान्तीय मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी. राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद चौधरी जयन्त सिंह पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे. प्रदेश कार्यसमिति की इस बैठक में पार्टी के सभी विधायकों, पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों, सभी क्षेत्रीय मण्डल व जिला और नगर अध्यक्षों के साथ सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों को भी बुलाया गया है.
उन्होंने बताया कि बैठक में सरकार की किसानों के प्रति उदासीनता, किसानों की दुर्दशा और बदहाली से मुक्ति दिलाने के लिए रणनीति बनाने, गन्ना किसानों को लागत का डेढ़ गुना मूल्य दिलाने व असंतुलित वर्षा के कारण किसानों की क्षतिग्रस्त सूखी फसलों का मुआवजा और किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली प्रदान किये जाने से सम्बन्धित प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की जयन्ती 23 दिसंबर से स्व. कर्पूरी ठाकुर की जयन्ती 24 जनवरी तक एमएसपी पर कानून बनाने, गन्ना मूल्य बढ़ाने और प्रदेश में लगभग एक लाख सरकारी पदों पर स्थाई भर्ती किये जाने, छात्रसंघों की बहाली और संविधान व लोकतंत्र बचाने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में एक माह तक लोक जागरण अभियान चलायेगा.