लखनऊ: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. करीब आधे घंटे तक चली बातचीत के बाद अठावले मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का समर्थन करते हुए, मुसलमानों को इसका समर्थन करने की बात कही.
CAA मुसलमानों के खिलाफ नहीं, वे करें समर्थन- रामदास अठावले - CAA
राजधानी लखनऊ में केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने सीएम योगी से मुलाकात की. इसके बाद वह वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचे. यहां प्रेसवार्ता के दौरान सीएए पर मुसलमानों से समर्थन देने को कहा.
मीडिया से रूबरू हुए रामदास अठावले.
रामदास अठावले ये दिया बयान
- सीएम योगी से मुलाकात के बाद अठावले लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचे. यहां प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित किया.
- रामदास अठावले ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून मुसलमानों के खिलाफ नहीं है.
- यह कानून भारत के 3 पड़ोसी देशों पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए हिंदू, जैन, बौद्ध, सिख, पारसी और ईसाई लोगों को भारतीय नागरिकता देने से संबंधित है.
- अठावले ने कहा कि भारतीय मुसलमानों को इसका समर्थन करना चाहिए. जैसे उन्होंने राम मंदिर पर शांति का परिचय दिया था, जिसकी सभी ने तारीफ की थी.
- अठावले ने आगे कहा कि मुसलमानों को इस बिल से डरने की जरूरत नहीं है और न ही किसी के उकसावे में आने की जरुरत है.
- उन्होंने महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर कहा कि महाराष्ट्र सरकार में गठबंधन नैसर्गिक नहीं है.
- सावरकर को लेकर शिवसेना व कांग्रेस में मतभेद बढ़ता जा रहा है, जहां कांग्रेस सावरकर का विरोध कर रही और शिवसेना बचाव में है.
- इससे मालूम होता है कि जल्द ही महाराष्ट्र में पॉलिटिकल भूकंप आने वाला है.