लखनऊ : विधानसभा में विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी योगी सरकार पर जमकर बरसे. कहा- अनुपूरक बजट लाकर सरकार धन का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा- मुख्यमंत्री ने एक बार भी इस बजट पर कुछ नहीं बोला. पिछला अनुपूरक बजट ही सरकार खर्च नहीं कर पाई, ऐसे में नए बजट की आवश्कता नहीं है. हमें लगता है कि सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है.
नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि सरकार कर राजस्व का मात्र 35 फीसद ही खर्च कर पाई है, ऐसे में अनुपूरक बजट लाकर सरकारी धनराशि का दुरुपयोग कर रही है. सरकार पूरे वित्तीय वर्ष में खर्च का आंकलन करके बजट लाती है. ऐसे में अनुपूरक बजट का कोई मतलब ही नहीं है. उन्होंने कहा- भाजपा सिर्फ पैसों का दुरुपयोग कर रही है. कहा कि सरकार पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रही है. वहीं, सदन में नेता प्रतिपक्ष द्वारा बनिया पूंजीपतियों को बढ़ावा देने की बात को लेकर हंगामा हुआ. भाजपा सदस्यों ने बनिया शब्द विधानसभा की कार्यवाही से निकालने की मांग की. वहीं, विधान परिषद में भी अनुपूरक बजट पर चर्चा हुई.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 'करने चले थे हरिभजन को ओटन लगे कपास'. मुख्यमंत्री ने एक बार भी इस बजट पर नहीं बोला. कहा कि पिछला बजट ही सरकार नहीं खर्च कर पाई, ऐसे में नए बजट की क्या आवश्कता थी. संविधान के अनुच्छेद 6 क के मुताबिक अगर किसी विशिष्ट सेवा या नए उद्देश्य के लिए बजट लिया जा सकता है. कहा कि यह सरकार जनता के धन का दुरुपयोग कर रही है. कहा कि पिछले पांच सालों से मुख्यमंत्री एक ही भाषण दे रहे हैं. कोरोना को लेकर तीन बार से दे रहे हैं. कोरोना को लेकर दूसरे देशों से तुलना कर रहे हैं. साथ ही राम गोविंद चौधरी ने कहा कि कफन चोर है सरकार.
नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि सभापति महोदय कल बहुत बातें हुईं समाजवाद को लेकर, लेकिन हम जानते हैं. ये बताएं इनका कौन सा "वाद है". इसके बाद सत्ता पक्ष के सदस्यों ने कहा कि "राष्ट्रवाद". इसके बाद फिर रामगोविंद चौधरी ने कहा कि हमको पता है जनसंघ के समय से, आपके वाद के बारे में. आप पूंजीवाद के पिछलग्गू हैं.
नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने सदन में सचिवालय कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति के बाद सचिवालय भत्ता व अन्य पेंशन व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की मांग की. कांग्रेस नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि सरकार को 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं और बेटियों को देना चाहिए. कहा कि कांग्रेस सरकार में बेटी पढ़ेगी, बेटी बढ़ेगी भी, बेटी कानून भी बनाएगी. कोरोना काल में गंगा में शव तैर रहे थे. कहा कि राम राज्य की बात करते हैं, बेटियों को जिंदा जलाया जा रहा है. ये राम राज्य है. किसानों को जलाया जा रहा है. ये राम राज्य है. बेरोजगारियों को लाठी दी जा रही है, क्या ये राम राज्य है.