उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जया बच्चन का रवि किशन पर पलटवार, कहा- जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद करते हैं - रवि किशन और कंगना रानौत पर हमला

संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन सपा से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने रवि किशन और कंगना रानौत पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री से नाम कमाने वाले लोग अब इसे गटर कह रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा में हमारे एक सदस्य, जो फिल्म उद्योग से हैं, उन्होंने भी इसके खिलाफ बाते कही हैं जिसका मुझे दुख है.

मानसून सत्र में जया हुईं रवि किशन पर हमलावर
मानसून सत्र में जया हुईं रवि किशन पर हमलावर

By

Published : Sep 15, 2020, 11:38 AM IST

नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है. मंगलवार को सत्र के दूसरे दिन सपा से राज्यसभा सासंद जया बच्चन, कंगना रानौत और लोकसभा सांसद व अभिनेता रवि किशन पर हमलावर नजर आईं. सत्र के दौरान उन्होंने कहा कि मनोरंजन उद्योग में लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काया जा रहा है. बिना कंगना का नाम लिए जया बच्चन ने कहा कि इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाले लोगों ने इसे गटर कहा है. मैं इससे पूरी तरह से असहमत हूं. मुझे उम्मीद है कि सरकार ऐसे लोगों को इस तरह की भाषा का उपयोग नहीं करने के लिए कहेगी.

मानसून सत्र में जया बच्चन हुईं रवि किशन पर हमलावर.

उन्होंने आगे कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ कुछ लोग खराब हो सकते हैं, उनकी वजह से पूरे उद्योग की छवि को धूमिल नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि मुझे शर्म आती है कि लोकसभा में हमारे एक सदस्य, जो फिल्म उद्योग से हैं, उन्होंने इसके खिलाफ बात की. यह शर्म की बात है ऐसे लोग 'जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद करते हैं.' यह गलत बात है, इस समय इंडस्ट्री को सरकार का समर्थन चाहिए.

गौरतलब है कि सोमवार को गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने लोकसभा में ड्रग्स का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा था कि देश में ड्रग्स ट्रैफिकिंग और ड्रग्स एडिक्शन की साजिश रची जा रही है. ये नशे की दवाइयां फिल्म इंडस्ट्री में भी एडिक्शन करवा रही हैं. इस तरह की गतिविधियां उस फिल्म इंडस्ट्री में हो रही हैं, जहां लोग स्टार्स को रोल मॉडल मानते हैं. उन्होंने लोकसभा स्पीकर के माध्यम से केंद्र सरकार से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने और उन्हें पकड़कर सजा दिलाने का आग्रह किया था.

वहीं अभिनेता शुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद चल रहे मामले की जांच में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद अभिनेत्री कंगना रानौत ने अपने ट्वीट में बॉलीवुड़ को गटर बताया था और मुंबई की तुलना पीओके से की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details