नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है. मंगलवार को सत्र के दूसरे दिन सपा से राज्यसभा सासंद जया बच्चन, कंगना रानौत और लोकसभा सांसद व अभिनेता रवि किशन पर हमलावर नजर आईं. सत्र के दौरान उन्होंने कहा कि मनोरंजन उद्योग में लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काया जा रहा है. बिना कंगना का नाम लिए जया बच्चन ने कहा कि इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाले लोगों ने इसे गटर कहा है. मैं इससे पूरी तरह से असहमत हूं. मुझे उम्मीद है कि सरकार ऐसे लोगों को इस तरह की भाषा का उपयोग नहीं करने के लिए कहेगी.
उन्होंने आगे कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ कुछ लोग खराब हो सकते हैं, उनकी वजह से पूरे उद्योग की छवि को धूमिल नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि मुझे शर्म आती है कि लोकसभा में हमारे एक सदस्य, जो फिल्म उद्योग से हैं, उन्होंने इसके खिलाफ बात की. यह शर्म की बात है ऐसे लोग 'जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद करते हैं.' यह गलत बात है, इस समय इंडस्ट्री को सरकार का समर्थन चाहिए.