लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने लखनऊ मंडल के बरुआचक-गोण्डा खंड पर आठ अप्रैल को लेवल क्रासिंग संख्या 256 सी. और 15 अप्रैल को लेवल क्रासिंग संख्या 255 सी. और स्वामी नारायण छपिया-मसकनवा खंड पर 15 अप्रैल को लेवल क्रासिंग संख्या. 235 सी. पर सीमित ऊंचाई के सब-वे निर्माण के लिए यातायात ब्लाॅक का फैसला लिया है. इससे कई ट्रेनों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन और नियंत्रण किया जाएगा.
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
- कोचुवेली से छह व 13 अप्रैल को चलने वाली 02512 कोचुवेली-गोरखपुर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते संचालित होगी.
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सात व 14 अप्रैल को चलने वाली 02542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
- मथुरा जं. से सात व 14 अप्रैल को चलने वाली 05118 मथुरा जं.-छपरा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी.
- अमृतसर से 14 अप्रैल को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलेगी.
- दरभंगा से 15 अप्रैल को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलेगी.
आठ अप्रैल को इन ट्रेनों पर नियंत्रण
- 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी पूर्वोत्तर रेलवे पर 150 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
- 02598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन पूर्वोत्तर रेलवे पर 15 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी.
- 02563 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन पूर्वोत्तर रेलवे पर 55 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
- 02573 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी पूर्वोत्तर रेलवे पर 55 मिनट नियंत्रित होकर रवाना होगी.
- 02565 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी पूर्वोत्तर रेलवे पर 15 मिनट नियंत्रित कर चलेगी.
सब-वे निर्माण के लिए रेलवे लेगा ट्रैफिक ब्लॉक, कई ट्रेनें होंगी प्रभावित - लोकमान्य तिलक टर्मिनस
मथुरा जं. से सात व 14 अप्रैल को चलने वाली 05118 मथुरा जं.-छपरा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी.- अमृतसर से 14 अप्रैल को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलेगी.
यह भी पढ़ें :लखनऊ विकास प्राधिकरण में नजूल अधिकारी आनंद सिंह का बढ़ा कद
15 अप्रैल को ट्रेनों का नियंत्रण
- 02598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी पूर्वोत्तर रेलवे पर 130 मिनट नियंत्रित कर चलेगी.
- 00969 लक्ष्मीबाईनगर-न्यू गुवाहाटी गुड्स शेड पार्सल विशेष गाड़ी पूर्वोत्तर रेलवे पर 25 मिनट नियंत्रित कर आगे बढ़ेगी.
- 05703 न्यू जलपाईगुड़ी-जम्मूतवी विशेष गाड़ी पूर्वोत्तर रेलवे पर 95 मिनट नियंत्रित कर रवाना की जाएगी.
- 02563 सहरसा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी पूर्वोत्तर रेलवे पर 75 मिनट नियंत्रित कर संचालित होगी.
- 02565 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन पूर्वोत्तर रेलवे पर 15 मिनट कंट्रोल करके भेजी जाएगी.
निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें
- गोरखपुर से आठ व15 अप्रैल को चलने वाली 05093/05094 गोरखपुर-सीतापुर-गोरखपुर अनारक्षित विशेष ट्रेन.