लखनऊ:रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों की रेक संरचना में परिवर्तन किया है. इन गाड़ियों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा यात्रियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा. ट्रेन संख्या-05005/05006 गोरखपुर-देहरादून-गोरखपुर स्पेशल गाड़ी में गोरखपुर से 7 मई से तथा देहरादून से 11 मई से संशोधित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेजयान का 1, साधारण द्वितीय श्रेणी के 3, शयनयान श्रेणी के 6, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 तथा एसएलआरडी के 1 कोच सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे.
लखनऊ: कई ट्रेनों की रेक संरचना में किया गया परिवर्तन - भारतीय रेलवे
रेलवे ने कई ट्रेनों की रेक संरचना में परिवर्तन का फैसला किया है. रेलवे ने ट्रेनों में बदलाव कोरोना संक्रमण के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टि से किया है.
इन ट्रेनों की रेक संरचना में हुआ बदालाव
ट्रेन संख्या-05001/05002 मुजफ्फरपुर-देहरादून-मुजफ्फरपुर स्पेशल गाड़ी में मुजफ्फरपुर से 10 मई से तथा देहरादून से 8 मई से संसोधित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेजयान का 1, साधारण द्वितीय श्रेणी के 3, शयनयान श्रेणी के 6, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 तथा एसएलआरडी के 1 कोच सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे. ट्रेन संख्या- 02597/02598 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई)-गोरखपुर स्पेशल गाड़ी में गोरखपुर से 11 मई से तथा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) से 12 मई से संशोधित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेजयान का 1, साधारण द्वितीय श्रेणी के 17 तथा एसएलआरडी के 1 कोच सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे.
गोरखपुर-जम्मूतवी-गोरखपुर स्पेशल गाड़ी में लगाए जाएंगे 22 कोच
ट्रेन संख्या-02587/02588 गोरखपुर-जम्मूतवी-गोरखपुर स्पेशल गाड़ी में गोरखपुर से 10 मई से तथा जम्मूतवी से 15 मई से संसोधित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेजयान का 1, साधारण द्वितीय श्रेणी के 3, शयनयान श्रेणी के 9, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 5, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 2, पेंट्रीकार का 1 तथा एसएलआरडी के 1 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे. ट्रेन संख्या-05097/05098 भागलपुर-जम्मूतवी-भागलपुर स्पेशल गाड़ी में भागलपुर से 13 मई से तथा जम्मूतवी से 11 मई से संसोधित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेजयान का 1, साधारण द्वितीय श्रेणी के 3, शयनयान श्रेणी के 9, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 5, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2, पेंट्रीकार का 1 तथा एसएलआरडी के 1 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.
हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल गाड़ी का संचालन
ट्रेन संख्या-02575/02576 हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 07, 14, 21 एवं 28 मई, प्रत्येक शुक्रवार को हैदराबाद से 21:05 बजे प्रस्थान कर सिकन्दराबाद, काजीपेट, मंचरियाल, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, झांसी, कानपुर होकर तीसरे दिन लखनऊ सिटी से 01:10 बजे चलकर बाराबंकी तथा गोण्डा के रास्ते गोरखपुर 06:30 बजे पहुंचेगी. वापसी में 09, 16, 23 एवं 30 मई प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से 08:30 बजे और लखनऊ सिटी से 13:25 बजे प्रस्थान कर इसी मार्ग से हैदराबाद 15:20 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा पार्सल यान के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.