उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक फरवरी को ध्यानाकर्षण दिवस मनाएंगे रेलकर्मी

यूपी के लखनऊ में एक फरवरी को रेलकर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ध्यानाकर्षण दिवस मनाएंगे. इस संबंध में नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने सभी मंडल मंत्री और शाखा मंत्री को पत्र भेजा है.

एक फरवरी को ध्यानाकर्षण दिवस मनाएंगे रेलकर्मी
एक फरवरी को ध्यानाकर्षण दिवस मनाएंगे रेलकर्मी

By

Published : Jan 25, 2021, 7:18 PM IST

लखनऊःअपनी लंबित मांगों को लेकर नॉर्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन के पदाधिकारी व सदस्य अगले माह एक फरवरी को ध्यानाकर्षण दिवस मनाएंगे. इस संबंध में नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने सभी मंडल मंत्री और शाखा मंत्री को पत्र भेजा है. एक फरवरी को शाखा स्तर पर ध्यानाकर्षण दिवस मनाकर भारत सरकार द्वारा श्रम संगठनों के विरोध के बावजूद संसद में चार लेबर बिल पारित कराए जाने का विरोध दर्ज कराया जाएगा.

रेलकर्मियों की प्रमुख मांगें
नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के महामंत्री कामरेड शिवगोपाल मिश्र के मुताबिक रेल कर्मियों की मुख्य मांगों में सातवें वेतन आयोग से संबंधित विसंगतियां, एसीपी की कठिनाइयां, रेल कर्मियों को देय मंहगाई भत्ता, निजीकरण और निगमीकरण की नीति, नई राष्ट्रीय पेंशन नीति के स्थान पर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करना शामिल हैं. अब तक मांगें न माने जाने के विरोध में रेलकर्मी एक फरवरी को धरना-प्रदर्शन व रैली के माध्यम से ध्यानाकर्षण दिवस यानी काल अटेंसन डे मनाएंगे.

अब तक नहीं हुआ समाधान
बता दें कि काफी लंबे समय से रेलकर्मियों की ये मांगें अधिकारियों के सामने उठाई जाती रही हैं, लेकिन अभी तक उनका समाधान नहीं हो पाया है. इससे कर्मचारियों में आक्रोश भी पनपने लगा है. ध्यानाकर्षण के बाद भी अगर समाधान नहीं होता है तो रेलकर्मी बड़ा आंदोलन करने को भी तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details