लखनऊ: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ-आलमनगर-उतरेठिया रेलखंड पर दोहरीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है. भविष्य में यात्रियों की सुविधा के लिहाज से रेलवे के यह काम बेहतर साबित होने वाले हैं.
रेलवे ने आलमनगर-उतरेठिया रेलखंड पर तेज किया दोहरीकरण का काम - northern railway lucknow division
लॉक डाउन में लखनऊ-आलमनगर-उतरेठिया रेलखंड पर रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण किया जा रहा है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी का कहना है कि इन सभी कार्यों के सुखद और सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.
रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी के मुताबिक इस दिशा में प्रगतिशील कार्यों के तहत 150 फीट की ऊंचाई पर स्पैन ओपन वेब गर्डर को सफलतापूर्वक ब्रिज संख्या 45(UTR-AMG) रेलखंड पर स्थापित किया गया. इस कार्य को निर्धारित समय सीमा और निर्धारित मानकों के आधार पर उच्च गुणवत्ता सहित संपादित किया गया.
इस काम को मंडल के इंजीनियरिंग, परिचालन और विद्युत विभाग ने परस्पर सामंजस्य स्थापित कर सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. मंडल के रेल प्रबंधक ने बताया कि वर्तमान लॉक डाउन के समय का सदुपयोग करते हुए ये काम सम्पन्न कराए जा रहे हैं. समय आने पर इन सभी कार्यों के सुखद और सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.