लखनऊ : दीपावली त्योहार मनाने के बाद लखनऊ से दिल्ली सहित विभिन्न शहरों की वापसी के लिए 15 और 16 नवंबर को ट्रेनों में अभी से जद्दोजहद शुरू हो गई है. 15 से 20 नवंबर तक लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस की स्लीपर की वेटिंग लिस्ट के टिकट अब मिलना ही बंद हो गए हैं. ज्यादा वेटिंग के कारण स्थिति रिग्रेट हो गई है. गोमती एक्सप्रेस की सेकेंड सीटिंग क्लास की सभी सीटें फुल हैं. इस श्रेणी में 15 से 17 नवंबर तक वेटिंग है. 15 और 16 नवंबर को लखनऊ नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस में वेटिंग 26 पहुंच गई है.
इन रेलगाड़ियों में वेटिंग लिस्ट |
रेलगाड़ी स्लीपर एसी थर्ड एसी सेकेंड |
|
रेलवे प्रशासन ने दीपावली पर तैयारी तो खूब की थी कि यात्रियों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, लेकिन दीपावली के पहले से लेकर बाद तक यात्रियों को ट्रेनों में सीटों का संकट है. शताब्दी एक्सप्रेस की एसी चेयरकार की वेटिंग भी 95 जा पहुंची है. दीपावली के बाद रेलवे की तरफ से वापसी के लिए लखनऊ से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव बोर्ड को भेज दिया है. लखनऊ से 15 नवंबर को दिल्ली और वाराणसी से लखनऊ होकर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी है.