लखनऊ: कैसरबाग स्थित राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह को शुरू होने में अभी दो महीने का और वक्त लगेगा. प्रेक्षागृह में अगस्त माह से शुरू हुआ मरम्मत का 75% काम पूरा हो गया है. यहां अभी परदे, लाइटें और कुर्सियों के कवर बदले जाने बाकी हैं. बता दें कि इस प्रेक्षागृह के लिए सरकार की ओर से जीर्णोंद्धार के लिए लगभग 3 करोड़ रुपए का बजट पास हुआ था. इसकी बाहरी दीवारों और गैलरी की मरम्मत कराई जा चुकी है. यहां इन दिनों पत्थर लगाने का काम किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक ये सब काम होने में अभी एक महीने का और समय लगेगा.
रंग बिरंगी लाइटें और पर्दों से बदलेगी राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह की सूरत - लखनऊ ताजा समाचार
राजधानी लखनऊ के कैसरबाग स्थित राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह के जीर्णोंद्धार का काम चल रहा है. बता दें कि यहां 75% तक काम पूरा हो चुका है और बाकी बचा काम भी दो महीने के अंदर पूरा हो जाएगा.
राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह
इसके जीणोद्धार के लिए एक करोड़ रुपए का बजट पास हुआ है. यहां 75% तक काम पूरा हो चुका है, बाकी बचा काम भी दो महीने के अंदर पूरा हो जाएगा.