लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने जिन रघुराज सिंह शाक्य को मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha seat) से टिकट दिया है, वह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव के बहुत वफादार रहे हैं. ऐसे में एक तरह मैनपुरी से शिवपाल को टिकट ना मिलने की नाराजगी का फायदा भारतीय जनता पार्टी इस रास्ते से जरूर उठाने की कोशिश करेगी. भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों का कहना है कि कहीं ना कहीं शिवपाल यादव भी भाजपा की मदद पर्दे के पीछे से कर सकते हैं, जबकि खतौली और रामपुर से भारतीय जनता पार्टी के दोनों प्रत्याशी पहले से ही संभावित थे. खतौली से राजकुमारी सैनी औऱ रामपुर से आकाश सक्सेना को टिकट दिया गया है.
रघुराज सिंह शाक्य दो बार इटावा से सपा के टिकट पर सांसद रहे. इटावा सदर से विधायक भी रहे हैं. समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद वे प्रसपा में प्रदेश उपाध्यक्ष रहे. विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में आए और उनको डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी ज्वाइन कराई थी. माना जा रहा था कि भाजपा में उनका प्रवेश शिवपाल सिंह यादव के ही इशारे पर हुआ था. अब जब मैनपुरी से डिंपल यादव सपा के टिकट से उम्मीदवार हैं और शिवपाल यादव का पत्ता कट चुका है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने मैनपुरी सीट पर वाकओवर देने से बेहतर रघुराज सिंह शाक्य को टिकट देकर बड़ा जुआ खेल दिया है. भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों का कहना है कि कहीं ना कहीं शिवपाल यादव मैनपुरी सीट पर इस बार भारतीय जनता पार्टी की मदद कर रहे होंगे.